ऐक्‍ट्रेस लिन लैशराम बोलीं- ‘द फैमिली मैन 2’ में साउथ के ऐक्‍टर्स तो ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा क्‍यों?

375
ऐक्‍ट्रेस लिन लैशराम बोलीं- ‘द फैमिली मैन 2’ में साउथ के ऐक्‍टर्स तो ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा क्‍यों?

ऐक्‍ट्रेस लिन लैशराम बोलीं- ‘द फैमिली मैन 2’ में साउथ के ऐक्‍टर्स तो ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा क्‍यों?

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म ‘मैरी कॉम’ तो आपको याद ही होगा। इस फिल्म में प्रियंका ने ‘बॉक्सिंग चैंपियन’ और आठ बार ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप’ का मेडल जीत चुकीं ‘मैरी कॉम’ का किरदार निभाया था। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने एक मणिपुरी लड़की का किरदार निभाया था। जो अपनी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के बलबूते ‘बॉक्सिंग चैंपियन’ का खिताब अपने नाम करती हैं। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त प्रियंका के लुक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब मणिपुर से आने वाली इंटरनेशनल मॉडल और ऐक्ट्रेस लिन लैशराम ने ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका के लुक को लेकर बड़ी बात कह दी है। लिन लैशराम ने कहा है कि ‘द फैमिली मैन 2’ में साउथ के ऐक्‍टर्स काम कर सकते हैं तो ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा की जगह नॉर्थ ईस्ट की लड़की क्यों नहीं लिया गया?

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान लिन ने कहा, ‘इस फिल्म की कास्ट के हिसाब से इसमें प्रियंका की जगह किसी मणिपुरी लड़की को लिया जा सकता था। प्रियंका ने भी फिल्म में काफी मेहनत की थी। लेकिन जब नॉर्थ ईस्ट की किसी अचीवर का रोल प्ले करने की बारी आती है तब किसी गैर-नॉर्थ ईस्ट के व्यक्त‍ि को चुना जाता है।’

लिन ने ‘फैमिली मैन 2’ को लेकर कहा, ‘द फैमिली मैन 2 में तमिलनाडु और तमिल बोलने वालों को कास्ट किया गया। और इसे काफी सराहा भी गया। ऐसे में जब साउथ इंडियन कल्चर को लोग इतना पसंद कर सकते हैं तो नॉर्थ ईस्टर्न क्यों नहीं? लिन ने बताया कि जब वह मुबंई में थी तो एक आदमी ने उन्हें कोरोनावायरस कहकर बुलाया था।’

साल 2014 की ‘नेशनल ऑवार्ड विनिंग’ फिल्म ‘मैरी कॉम’ में लिन ने मैरी की दोस्त बेमबेम का किरदार निभाया था। उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की सबसे प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज ‘मैरी कॉम’ पर आधारित थी। फिल्म की कहानी मणिपुर के एक किसान की बेटी मैरी की थी। जो अपनी कड़ी मेहनत से मणिपुर के एक छोटे से गांव में रहकर बॉक्सर बनती है साथ ही पांच बार विश्व चैंपियन का खिताब भी अपने नाम करती हैं।

लिन 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में कैमियो भी कर चुकी हैं। साल 2015 की फिल्म ‘उमरिका’ में प्रतीक बब्बर के अपोजिट नजर आईं थी, ‘रंगून’ (2017) और 2019 की फिल्म ‘एक्सोन’ में भी लिन ने अपनी शानदार ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीता था।

यह भी पढ़ें: पतंजलि Nutrela weight gain के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link