Love Suv: कोरोना संकट के बीच मई 2021 में स्कोर्पियो, क्रेटा, ब्रेजा जैसी एसयूवी की क्यों बढ़ी बिक्री
हाइलाइट्स:
- देश के कार बाजार में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।
- चालू कैलेंडर वर्ष के पहले 5 महीने में 5,00,000 से अधिक एसयूवी बिके हैं।
- SUV की कार बाजार की बिक्री में हिस्सेदारी 48.5% पर पहुंच गई है।
नई दिल्ली
क्या आपने पिछले कुछ समय से यह नोटिस किया है कि आपके जानने वाले लोगों में से भी बहुतों के पास स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) आ गई है। जी हां, देश के कार बाजार में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। लोगों को अब सेडान और छोटी कारों की तुलना में एसयूवी ज्यादा पसंद आ रही है। भारत के कार बाजार में बिकने वाली हर तीन में से एक कार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) है। इनमें महिंद्रा स्कार्पियो, हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा जैसी कारें शामिल है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 34 साल की उम्र में 100 करोड़ सैलरी लेने वाले निखिल कामत को जानते हैं आप?
SUV की बिक्री में शानदार तेजी
भारत में कार खरीदने वाले ग्राहकों की पसंद में स्पोर्टी या मल्टी परपज व्हीकल (MPV) काफी ऊपर आ रही हैं। रोजाना ऑफिस जाने से लेकर परिवार के साथ लंबी छुट्टियों पर जाने के लिहाज से SUV कार काफी उपयोगी साबित होती हैं। उद्योग जगत का अनुमान है कि चालू कैलेंडर वर्ष के पहले 5 महीने में 5,00,000 से अधिक एसयूवी बिके हैं। साल 2020 के 12 महीने में करीब 7,00,000 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बेची गई थी।
कार बाजार में बढ़ी हिस्सेदारी
साल 2021 के पहले 5 महीने में एसयूवी (SUV) की जोरदार बिक्री की वजह से भारत के पैसेंजर व्हीकल मार्केट (PVM) में एसयूवी (SUV) की हिस्सेदारी पिछले साल के 29 से बढ़कर 35 फीसदी हो गई है अगर बात मई 2021 की करें तो स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की कार बाजार की बिक्री में हिस्सेदारी 48.5% पर पहुंच गई है। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि यह बाजार की सही तस्वीर नहीं है क्योंकि कोरोना संकट के दूसरे चरण की वजह से पिछले महीने कई राज्यों में किये गए लॉकडाउन का असर मई की कार बिक्री (Car Sales) पर देखा जा सकता है।
SUV क्यों आ रही है पसंद?
पिछले साल कोरोनावायरस संक्रमण (Covid infection) को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद कार की बिक्री (Car Sales) में काफी तेजी आई थी। इसकी तुलना में एसयूवी (SUV) सेगमेंट में कार बिक्री में अधिक तेजी दर्ज की गई थी। वास्तव में अब कार खरीदने वाले लोग अधिक जगह चाहते हैं। उसके साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस (ground clearance) और भारतीय सड़कों के हिसाब से अधिक आरामदेह कारों (more comfortable) की बढ़ती मांग की वजह से एसयूवी (SUV) लोगों की पसंद में शामिल हो गई है।
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला ने इन तीन सेक्टर के लिए सरकार से क्यों की राहत की मांग
रेलवे ने शुरू की 20 जोड़ी से अधिक ट्रेन, जानिए इनके बारे में
यह भी पढ़ें: पतंजलि Divya Arjunarishta दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.