तेजप्रताप से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने क्यों कहा कि पति-पत्नी, भाई-भाई, मां-बेटा भी अलग राजनीति करते हैं ?

779
तेजप्रताप से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने क्यों कहा कि पति-पत्नी, भाई-भाई, मां-बेटा भी अलग राजनीति करते हैं ?

तेजप्रताप से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने क्यों कहा कि पति-पत्नी, भाई-भाई, मां-बेटा भी अलग राजनीति करते हैं ?

हाइलाइट्स:

  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और तेज प्रताप यादव की हुई मुलाकात
  • मांझी ने कहा मां-बेटा, भाई-भाई और पति-पत्नी की भी अलग राजनीति होती है
  • मन डोलने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा- एनडीए छोड़ने का सवाल कहां से आ गया भाई
  • तेज प्रताप के पहले उनके पिता लालू प्रसाद यादव और भाई तेजस्वी यादव भी आ चुके हैं यहां: मांझी

पटना।
मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि तेज प्रताप से कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है, सिर्फ संगठन और युवा पर बात हुई है। जीतन राम मांझी ने कहा कि इस तरह से राजनीतिक बात छोड़ सामाजिक बातें होती रहनी चाहिए। जीतन राम मांझी ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने उन्हें प्रस्ताव दिया है कि ऐसे युवा जो नन पॉलिटिकल हों और किसी संस्था से जुड़े हों, उन्हें राजनीति और समाज को लेकर ट्रेनिंग दी जाए इस प्रकार की एक संस्था बननी चाहिए।

जीतन राम मांझी ने कहा कि इस तरह से गैर राजनीतिक संस्था अगर बनती है तो इसके बाद तेज प्रताप यादव अन्य नेता के अलावा अगर उनको भी उस संस्था में बुलाएंगे तो वह जरूर जाएंगे। जीतन राम मांझी ने कहा कि तेज प्रताप के साथ उनकी यही बात हुई है और कुछ नहीं। जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव को टेलीफोन पर जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली है।

मन डोलने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कही ये बात
बंद कमरे में तेज प्रताप यादव से मुलाकात के बाद बाहर निकले जीतन राम मांझी से जब मीडिया ने यह सवाल किया कि क्या वे एनडीए में ही रहेंगे? इस सवाल के जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए छोड़कर जाने का कहीं सवाल ही नहीं उठता। जब मीडियाकर्मियों ने यह कहा कि तेज प्रताप का कहना है कि एनडीए में आपका मन डोल रहा है तो जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि बहुत से लोग बहुत कुछ बोलते हैं। लोगों को बोलने दीजिए, बहुत सारे लोग बहुत सारी बातें करते हैं, बातें करने दीजिए।

‘मां-बेटा, भाई-भाई और पति-पत्नी की भी अलग राजनीति होती है’
एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मीडियाकर्मियों के इस सवाल पर कि वह एनडीए में ही बने रहेंगे या कुछ और सोच रहे हैं? इस पर मांझी का जवाब था कि एनडीए में न रहने का सवाल कहां से आ गया भाई, जहां हैं वहीं रहेंगे। जब उनसे यह सवाल किया गया कि तेज प्रताप यादव कह रहे है कि आपका मन डोल रहा है तो महागठबंधन में आ जाइए। जीतन राम मांझी का जवाब था कि भाईचारा में कहने को तो बहुत लोग बहुत कुछ कह सकते हैं, बात भी कर सकते हैं।

इसी कड़ी में आगे जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि राजनीति में पति-पत्नी भी अलग-अलग होते हैं, भाई-भाई भी अलग होते हैं, मां-बेटा भी अलग-अलग होते हैं। ऐसी परिस्थिति में तेजप्रताप अगर यहां आए हैं, इसका कतई यह मतलब नहीं है कि कोई राजनीतिक मंशा है। मांझी ने कहा कि तेज प्रताप के पहले भी उनके पिता लालू प्रसाद यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव भी यहां आ चुके हैं। मीडिया के इस सवाल पर कि आपके और तेज प्रताप यादव की मुलाकात के बाद एनडीए में धुकधुकी बढ़ गयी है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कहां धुकधुकी बढ़ी है यह मुझसे ज्यादा मीडिया वाले ही जानते हैं।

तेज प्रताप ने बताया- जीतन राम मांझी अंकल से क्यों की मुलाकात
जीतन राम मांझी से बंद कमरे में मुलाकात के बाद बाहर निकले तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम इधर से ( मांझी आवास के सामने से) लगातार गुजरते हैं। ऐसा नहीं है कि मैं जीतन राम मांझी अंकल से पहली बार मिलने आया हूं। हम पहले भी कई बार मिल चुके हैं और उनसे मार्गदर्शन लेने का काम भी करते रहते हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज तो पारिवारिक संबंधों को निभाने आए हैं। बहुत दिन हो गया था कोरोना की वजह से मांझी अंकल से मुलाकात नहीं हुई थी। जब लॉकडाउन खोला गया तो हम सोचे कि उनसे मिल लेते हैं। तेज प्रताप यादव ने गैर राजनीतिक संस्था बनाये जाने पर कहा कि जितने भी यूथ हैं यंग हैं तमाम लोग सामने आएं और इस संस्था में वरिष्ठ राजनेता भी आकर युवाओं को मार्गदर्शन दें कि युवा वर्ग आगे कौन सा ऐसा स्टेप ले जिससे वे राजनीति में सफल हो सके।

यह भी पढ़ें: बिना chemical का ऐलोवेरा जेल घर पर कैसे बनाएं और इसके फायदे ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link