मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि राज्य में आठ चरण में चुनाव किसी को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए जा रहे हैं. जाहिर है कि उनका इशारा बीजेपी की तरफ है. वहीं बीजेपी ने चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि अधिक चरण में चुनाव होने से निष्पक्ष और हिंसा रहित चुनाव की संभावना अधिक होगी.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि क्या किसी को फायदा पहुंचाने के लिए आठ चरण में चुनाव करवाए जा रहे हैं.हालांकि उन्होंने दावा किया है कि चुनाव वहीं जीतेंगी, भले ही कुछ भी कर लिया जाए.क्या ये किसी के चुनाव प्रचार को फ़ायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है कि वो बाकि राज्य का चुनाव निपटा कर अपनी पूरी ताकत बंगाल में लगा सकें.
ऐसी सूरत में अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष और हिंसा रहित चुनाव करवाने की कोशिश कर रहा है, तो उस पर आपत्ति क्यों. बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक ममता बनर्जी के पावों के नीचे से जमीन खिसकती जा रही है. बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर भी हमला हो गया था.जिस कारण वो अनर्गल बात कर रही हैं.
वहां की कानून व्यवस्था का जायजा लेते हैं, सभी राजनीतिक दलों से लंबा विचार विमर्श होता है, उसके बाद ही तमाम फैसले लिए जाते है.बंगाल का चुनाव निष्पक्ष हो, केंद्रीय सुरक्षाबलो को निगरानी में हो, हिंसा पर काबू किया जा सके, मतदाता किसी भी भय, प्रलोभन के बिना वोट दे सके, इन सबकी प्राथमिकता चुनाव आयोग की है .
यह भी पढ़े:लक्ष्मण को किस का अवतार माना जाता है ?