Coronavirus News: कम मामलों के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमण से मौतें ज्यादा क्यों? एक्सपर्ट्स ने बताया
हाइलाइट्स:
- देश में कोरोना के मामले हो रहे कम, लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक
- 29 मार्च के बाद मंगलवार को आए कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले
- कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों में ज्यादातर मामले MICU वाले
नई दिल्ली
भारत में पिछले करीब 9 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम आ रहे हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। हालांकी विशेषज्ञों ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संक्रमण से ज्यादातर मौतें, जो अब हो रही हैं, ऐसे मामले हैं जिन्हें मई महीने के अंतिम सप्ताह में आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
29 मार्च के बाद सबसे कम मामले
पिछले 24 घंटों में 60,461 नए मामले दर्ज करने वाले देश के साथ भारत के रोज के कोविड के कुल मामले में गिरावट जारी है, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम है। फिर भी मौतों की संख्या अधिक बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,726 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया।
‘ज्यादातर मौतों में MICU वाले मामले’
मणिपाल अस्पताल, जयनगर, बेंगलुरु में सलाहकार चिकित्सक (आंतरिक चिकित्सा) अरविंदा जीएम ने को बताया, ‘हमारा कोविड-19 पीक मई 2021 के दूसरे सप्ताह में था। चरम के दौरान, एमआईसीयू (चिकित्सा गहन देखभाल इकाई) में भर्ती सबसे अधिक थी। अब जो मौतें हो रही हैं, उनमें से अधिकांश ऐसे मामले हैं जिन्हें एमआईसीयू में दो से तीन हफ्तों पहले (मई के तीसरे सप्ताह) में भर्ती कराया गया था।’
‘इस बार फेफड़ों की बहुत गंभीर बीमारी थी’
वहीं, शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के निदेशक और एचओडी, पल्मोनोलॉजी, विकास मौर्य ने कहा, ‘इस बार बीमारी की गंभीरता भी बहुत अधिक थी, यानी फेफड़ों की बहुत गंभीर बीमारी थी। ये मामले लंबे समय तक आईसीयू में थे। अब मामलों की संख्या भी कम है, लेकिन इन मामलों में मृत्युदर बहुत अधिक है।’
कोरोना के दैनिक मामलों में 85% की गिरावट
भारत में रोजाना कोविड मामलों में 85 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है, क्योंकि 7 मई को कोरोना के सबसे अधिक 4,14,188 पर दर्ज किए गए थे। देश में अब तक कुल 3,77,031 मौतों के साथ कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,95,70,871 हो गई है। इस समय कर्नाटक में देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले 1,80,856 हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 1,58,617 और तमिलनाडु में 1,49,927 हैं। इन तीन राज्यों में देश में सक्रिय मामलों का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा है। महाराष्ट्र में अब तक 1,12,696 लोगों की मृत्युदर सबसे अधिक 1.90 प्रतिशत है। इसके बाद कर्नाटक का स्थान है, जहां अब तक 33,033 कोविड की मृत्यु हुई है।
अगले दो हफ्तों के दौरान मौतों में आएगी कमी?
विकास मौर्य ने बताया, ‘इस बार मामलों की संख्या में भारी वृद्धि के साथ लहर तेजी से आई। साथ ही, गंभीर बीमारी वाले मामलों की संख्या बहुत अधिक थी।’ वहीं, अरविंदा जीएम ने कहा, ‘शायद अगले दो हफ्तों में, भारत में कोविड की मौतों में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा सकती है। इसके अलावा, टियर- 2 शहरों में अधिक मामले देखे गए।’
दुनियाभर में कोरोना के 17.6 करोड़ से ज्यादा मामले
इस बीच, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मंगलवार को नए अपडेट के अनुसार, दुनियाभर में कुल कोरोना मामले 17.6 करोड़ से ऊपर है, जबकि मौतें 38 लाख से अधिक हो गई हैं। दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या 33,473,180 और 6 लाख के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 29,510,410 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। मृत्युदर के मामले में, ब्राजील 488,228 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है, इसके बाद भारत 374,305 मौतों के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के हेलमेट पर तिरंगे को किसने चुनौती दी थी ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.