भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी के बारे में तो आप जानते हैं.जिनका जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था. राहुल गांधी को राजनीति विरासत में मिली. 2009 में हुए चुनाव में मिली जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया गया. स्नातक तक की पढ़ाई पुरी करने के बाद इन्होने माइकल पोर्टर की प्रबंधन परामर्श कंपनी माँनीटर ग्रुप के साथ 3 साल तक काम किया. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि राजनीति में आने से पहले उनका व्यवसाय क्या तथा उनका बिजनेस पार्टनर कौन रहा है.
इंडिया टुडे के रिपोर्टर अंकित कुमार की एक रिपोर्ट के अनुसार- राहुल गांधी और यूलरिक मैकनाइट बिजनेस पार्टनर थे. यूलरिक मैकनाइट ब्रिटेन के नागरिक थे. राहुल गांधी और यूलरिक मैकनाइट मिलकर एक बैकोप्स लिमिटेड़ नामक कंपनी चलाते थे. यह कंपनी ब्रिटेन में शुरू की गई थी. राहुल गांधी की इस कंपनी में महत्वपूर्ण भूमिका थी. राहुल गांधी इस कंपनी के को-प्रमोटर थे.
राहुल गांधी इस कंपनी के डायरेक्टर होने के साथ-साथ सेक्रेटरी भी थे. बताया जाता है कि इस कंपनी में राहुल गांधी की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. यह कंपनी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. इसकी शुरूआत 2003 में की गई थी तथा 2009 में इस कंपनी को बंद कर दिया गया. 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने चुनावी हलफनामें में बैकोप्स यूरोप की चल संपत्ति का जिक्र किया था.
यह भी पढ़ें: अमित शाह को जेल क्यों हुई थी
बैकोप्स नाम की एक और कंपनी जिसका नाम बैकोप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड था. इंडिया टूडे के अनुसार जिसमें राहुल गांधी के साथ-साथ उनकी बहन प्रियंका वाड्रा भी इस कंपनी की डायरेक्टर थी. 2002 में बनाई इस कंपनी को 2010 में बंद कर दिया गया. 2004 के राहुल गांधी के चुनावी हलफनामें में बताया गया कि इस कंपनी में उनकी 83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.