ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? ( Who is the first Indian female athlete to win a silver medal in Olympic Games ? )
ओलंपिक खेलों का अपना विशेष महत्व है. इनमें भाग लेना भी किसी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है. जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने भी अपनी काबलियत का लौहा मनवाया है. लेकिन आज बात करते हैं. भारत की उस महिला खिलाड़ी की जिन्होंने ना सिर्फ ओलंपिक खेलों में पदक हासिल किया बल्कि यह भी साबित किया कि यदि महिलाओं को भी पुरूषों की तरह सपोर्ट किया जाए तो वो भी किसी भी स्तर के खेलों में भारत की शान में 4 चांद लगा सकती हैं. वो महिला खिलाड़ी जो भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी.
ओलंपिक खेलों में महिलाओं का प्रदर्शन-
ओलंपिक खेलों में भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. जिसमें भारत के लिए ओलंपिक का पहला पदक हासिल करने वाली खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) के अलावा साइना नेहवाल , एमसी मैरी कॉम , साक्षी मलिक ने देश के कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. लेकिन अगर हम भारत करें, कि ओलंपिक खेलों में एक ऐसी महिला खिलाड़ी भी है, जिन्होंने भारत की तरफ से रजत पदक हासिल किया. भारत की तरफ से पी.वी. सिंधु ओलंपिक खेलों में रजत पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह पदक 2016 में हुए रियो ओलंपिक खेलों में हासिल करते हुए इतिहास रच दिया.
पी.वी सिंधु-
पी. वी. सिंधु का जन्म 5 जुलाई, 1995 को हुआ था. इन्होंने छोटी सी उम्र में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. अगर इनके प्रदर्शन की बात करें, तो सिंधु ने नवंबर 2016 में चीन ऑपन का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही वे भारत की नैशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली ये पहली भारतीय शटलर हैं.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों मे भारत को Boxing में सबसे पहला मेडल किसने दिलाया ?
इनके पिता पी.वी. रमना भी एक अच्छे स्तर के खिलाड़ी रहें हैं. जिनको भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इनके पिता वालीबॉल के खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन पी.वी सिंधु ने 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना और महज आठ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया. सिंधु ने ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में आयोजित किये गए 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला बनीं. पी.वी. सिंधु ओलंपिक खेलों में रजत पदक करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.