ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा कौन है ?

691
नीरज चोपडा
नीरज चोपडा

ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा कौन है ? ( Who is Neeraj Chopra, India’s biggest hope in the Olympics? )

ओलंपिक खेलों में भाग लेना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. ओलंपिक खेलो में भाग लेने वाले खिलाड़ी ना सिर्फ अपने प्रदेश का बल्कि पूरे देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा देते हैं. वैसे तो जो भी खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करता है, वह पदक का दावेदार ही होता है. लेकिन कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों पर राज करने लगते हैं. इसके साथ ही उनके प्रदर्शन के कारण देश को उनसे बहुत उम्मीद हो जाती है. अगर ऐसे ही नाम की बात करे, तो नीरज चोपड़ा से देश को पदक की बहुत उम्मीद है. इस पोस्ट में नीरज चोपड़ा के जीवन और उनके प्रदर्शन के बारे में जानते हैं कि क्यों भारत को उनसे इतनी उम्मीदे हैं.

नीरज चोपड़ा

भारत को क्यों है नीरज चोपड़ा से पदक की उम्मीद-

नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में इससे पहले कभी भाग नहीं लिया है. लेकिन फिर भी उनसे पदक की बहुत उम्मीद है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछली बार रियो में हुए ओलंपिक में जर्मनी के थॉमस रोहलर ने 90.30 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण, कीनिया के जूलियस येगो ने 88.24 मीटर के साथ रजत और त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोरन वाल्कॉट ने 85.38 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता. नीरज चोपड़ा के वर्तमान रिकार्ड की बात करें, तो उनका खुद का रिकार्ड 88.07 मीटर है. अगर वो इस प्रदर्शन को दोहरा पाते हैं या फिर इसमें सुधार करते हैं, तो उनके पदक जीतने की उम्मीद बहुत ज्यादा है.

नीरज चोपड़ा

कौन है नीरज चोपड़ा-

नीरज चोपड़ा भारत के विश्वस्तरीय भाला फेंक खिलाड़ी हैं. इनका जन्म हरियाणा के पानीपत ज़िले में हुआ था. नीरज चोपड़ा अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट है.

नीरज चोपड़ा

कैसे बने भाला फेंक खिलाड़ी-

नीरज चोपड़ा का भाला फेंक खेल में आना इक्तिफाक ही था. नीरज चोपड़ा का बचपन में अपनी आयु के बच्चों की तुलना में बहुत अधिक था. इसी को कम करने तथा फिट रहने के लिए उसे जिम में भेजा गया लेकिन किसी कारण जिम बंद हो गया. इसके बाद वह स्टेडियम में वाक करने लगा. यहीं पर उनकी मुलाकात एथलीट जयवीर और मोनू से हुई तो उन्होंने नीरज को एथलीट बनाने के लिए प्रेरित किया. इन्होंने नीरज का एथलीट संबंधी अलग-अलग स्पर्धा में ट्रायल लिया. इसी समय नीरज को भाला थमाया गया. यहां पर नीरज ने बिना प्रशिक्षण के जब पहली बार लंबी दूरी तक भला फेंका जिसे वहां पर खड़े अन्य लोग भी देखकर हैरान हो गए. इसके बाद तय किया गया कि वह भाला फेंक स्पर्धा में अपना भविष्य बनाएगा.  

यह भी पढ़ें: किन किन खेलों को ओलंपिक में नहीं रखा जाता है ?

2016 में जब नीरज को जूनियर विश्व चैंपियनशिप खेलने के लिए जा रहा था, तो उनसे पदक की उम्मीद नहीं थी. लेकिन भारत के उभरते स्टार ने सबको चौका दिया और उन्होंने 86.48 मीटर दूरी पर भाला फेंकने के साथ नया विश्व रिकार्ड बनाया.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.