कोरोना वायरस को सबसे पहले किसने पहचाना

1543
CORONA VIRUS
CORONA VIRUS

CoronaVirus ने दुनियाभर में कहर मचा दिया है। चीन से आया यह वायरस दुनिया के अलग अलग हिस्सों में जा पहुंचा है , थाईलैंड, वियतनाम, ताइवान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, नेपाल, जापान, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया फ्रांस और भारत तक इसका कहर देखने को मिल रहा है। लेकिन क्या आप को पता है की आखिर कोरोना वायरस की पहचान सबसे पहले किसने की थी ? कौन था वो शक्श जिसके कारण कोरोना वायरस का पता चला , तो चलिए आज हम आपको बताते है की किसने कोरोना वायरस की पहचान सबसे पहले की थी ?

Doctor Li Wenliang

चीन से फ़ैले Corona Virus की सबसे पहले पहचानने वाले डॉक्टर सी उर्फ ली वेनलियांग थे। सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टर वेनलियांग ने लोगो को आगाह किया था। लेकिन उन पर यह आरोप लगा की वो अफवाह फैला रहे है और पुलिस ने करवाई करते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था। एक चैट ग्रुप के माध्यम से अपने साथी डॉक्टरों को संदेश भेजकर इस कोरोना वायरस के खतरे के बारे में बताया था। डॉक्टर वेनलियांग ने अपने साथी डॉक्टरों को चेतावनी दी थी कि वे इस वायरस से बचने के लिए खास तरह के कपड़े पहनें।

यह भी पढ़ें :कोरोना वायरस से ग्रस्त पीड़ित मां ने स्वस्थ्य बच्चे को दिया जन्म

एक मरीज के संपर्क में आने के बाद डॉक्टर ली वेनलियांग इस वायरस की चपेट में आगये। फिर डॉक्टर वेनलियांग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दे की CoronaVirus का पहला मामला दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था और इसके बाद यह वायरस 25 से अधिक देशों में फैल गया। चीन में कोरोना वायरस से अभी तक 636 लोगों की मौत हो गई है और 31,161 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.