भारत से इतनी बड़ी संख्या में इजरायल जाने वाले कौन हैं ये लोग ? क्या है कनेक्शन
मणिपुर से इजरायल जाने के लिए दो सौ से अधिक लोग दिल्ली पहुंचे हुए थे लेकिन कोरोना के चलते इनमें से कई जा नहीं सके। राजधानी दिल्ली के करोलबाग के एक होटल में ठहरे ये लोग जब एयरपोर्ट पहुंचे तो इनमें से 40 कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले। सभी को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में बने श्री गुरु तेगबहादुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में इजरायल जाने वाले ये कौन लोग हैं?
इजरायल से क्या है कनेक्शन
क्या इनका वहां से कोई कनेक्शन है। इजरायल जाने के लिए निकले ये सभी बीनेई मेनाशे समुदाय से हैं। देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर और मिजोरम में बीनेई मेनाशे समुदाय के दस हजार से अधिक यहूदी लोग रहते हैं। बीनेई मेनाशे समुदाय के इन लोगों का मानना है कि इनका नाता मेनाशे समुदाय से है जो इजरायल की 12 गोत्रों में से एक है। पिछले दो दशक में काफी संख्या में यहां से यहूदी समुदाय के लोग इजरायल गए हैं।
यहूदी समुदाय के इनलोगों की वहां जाकर बसने की इच्छा है और इजरायली सरकार की ओर से इन्हें नागरिकता भी प्रदान की जा रही है। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से काफी संख्या में यहूदी समुदाय को लोग इजरायल जाकर बस भी चुके हैं। साथ ही कई वहां अभी जाने वाले हैं। इनमें से कई का मानना है कि उनके पूर्वज वहां के हैं और वो अपनी भूमि पर वापस लौटना चाहते हैं।
वर्षों पहले से पता है यह बात
हालांकि इनके यहूदी संबंध 1950 के दशक में ही स्पष्ट हो गए थे। कई लोगों ने 1970 के दशक में मणिपुर में यहूदी धर्म को मानना शुरू कर दिया। यह जानने के बाद कि वे बन्नी मेनाशे के वंशज हैं। मेनाशे जो इजरायल के समुदाय का ही गोत्र है। जिन्हें 2,700 से अधिक वर्षों निर्वासित किया गया था। मेनाशे जनजाति के कई लोगों का का मानना है कि सदियों पहले पूर्वोत्तर भारत और इस क्षेत्र से सटे देशों में आकर पूर्वज यहां बस गए थे। इनमें से कई चीन से होते हुए यहां पहुंचे थे।
मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी आबादी के एक वर्ग का मानना है कि वे बीनेई मेनाशे से हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने सदियों से अपनी प्राचीन यहूदी परंपराओं का पालन किया, इस बात से अनजान कि वे इजरायल की खोई हुई जनजातियों में से एक के वंशज थे।
क्यों बुला रहा है इजरायल
पूर्वोत्तर भारत में बीनेई मेनाशे समुदाय से 160 यहूदी सोमवार को इजरायल पहुंचे जबकि 40 सदस्यों के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के कारण115 अन्य भारत में रह गये। भारत से कुल 275 यहूदियों को सोमवार को इजरायल जाना था। गैर सरकारी संगठन शावी इजरायल गुम हो रही इस प्रजाति के यहूदियों (जो इजरायल आने को उत्सुक हैं) को वापस लाने की मुहिम चला रहा है। उसने इजरायल में रह रहे नी मेनाशे समुदाय के अधिकतर सदस्यों के अलियाह (आव्रजन) से समन्वय किया।
पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर और मिजोरम के बीनेई मेनाशे समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि जो 40 लोग संक्रमित पाये गये, उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ ही रह गये और जब वे संक्रमणमुक्त हो जाएंगे तब सभी आयेंगे। उसने कहा नये जत्थे को प्रारंभ में एक समावेशन केंद्र में रखा जाएगा जहां उन्हें हीब्रू सिखाया जाएगा और अन्य संबंधित बातें सिखायी जाएंगी और फिर वे इजरायल के पूर्वी हिस्से में बसेंगे।
यह भी पढ़ें: भगवान राम ने किसकी सलाह पर सुग्रीव से दोस्ती की थी ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.