कौन सा खेल सबसे अधिक सिर की चोट का कारण बन सकता है ?

1173
खतरनाक खेल
खतरनाक खेल

कौन सा खेल सबसे अधिक सिर की चोट का कारण बन सकता है ? ( Which Sports Can Cause the Most Head Injuries )

खेलों की शुरूआत प्राचीन काल से मनोरंजन के उद्देश्य से की गई. वर्तमान समय में खेलों का महत्व बढ़ता जा रहा है. प्रत्येक देश चाहता है कि उसके देश के खिलाड़ी खेलों में सबसे आगे निकले. लेकिन खेल हमारे लिए चोट का कारण भी बनते हैं. ऐसा भी देखा गया है कि खेलते समय खिलाड़ियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. वैसे तो खेलते समय कहीं भी चोट लगना खतरनाक साबित हो सकता है. लेकिन सिर में चोट लगना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, ये आप भी जानते होगें. इसी कारण कई बार मन में सवाल पैदा होता है कि ऐसे कौन से खेल हैं, जिनके कारण सिर में चोट लगने की संभावना ज्यादा होती है.

बुल राइडिंग

कौन से खेल में सिर में चोट लगना का खतरा अधिक-

आमतौर पर देखा जाए, तो किसी भी खेल में हमें चोट लग सकती है. लेकिन यदि सबसे खतरनाक खेल की बात करें, तो उसमें बुल राइडिंग का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है. इस खेल में राइडर एक बड़े बुल (सांड) के ऊपर ज्यादा से ज्यादा देर तक बैठने की कोशिश करता है और सांड़ ,  राइडर को अपने ऊपर बैठते ही उसे नीचे गिराने की भरसक कोशिश करता है. यह खेल इतना खतरनाक होता है कि इस खेल में खिलाडी के रीढ़ की हड्डी टूटना, सिर पर गंभीर चोटें आना, पसलियाँ टूटना और हड्डियों का चटकना आदि साधारण बात होती हैं.

मोटोक्रॉस (BMX)

इसके अलावा बाइसिकल मोटोक्रॉस (BMX) खेल भी ऐसा खतरनाक खेल है, जिसमें सिर पर चोट लगने की संभावना हमेशा बनी रहती है. इस खेल को बाइसिकल मोटोक्रॉस या BMX भी कहते हैं.BMX एक रेसिंग गेम है जिसमें अचानक ही गहरी ढलानें, ब्रेकर्स और ऊंचाई आदि का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही अन्य बाइकर्स भी एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हैं. इस खेल में भाग लेने के लिए बाइकर्स के पास एक विशेष बाइक, जिसे BMX कहते है. यह बाइक होना जरूरी है. इस खेल में सभी बाइकर्स रेस के दौरान स्टंट भी करते हैं. देखने में यह बहुत ही मनोरंजक लगता है, लेकिन यदि थोड़ी सी भी चुक होती है, तो यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. इस खेल में भी हाथ पैरों का छिलना, हड्डी का टूटना, सिर में गहरी चोट लगना साधारण बात है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा कौन है ?

सिर की चोट-

सिर में लगी चोट कितनी खतरनाक होती है, ये लगभग सभी जानते हैं. अगर सिर में हल्की चोट लगती है , कुछ दिन के इलाज के बाद आराम मिल जाता है. इसके अलावा अगर सिर में मध्य चोट लगी है , इसके कारण व्यक्ति का चलना-फिरना बंद हो सकता है. इसके साथ ही यदि सिर की चोट बहुत गंभीर होती है , इससे कारण रोगी की आवाज बंद होने के साथ हार्ट अटैक आ सकता है जो चोट की गंभीरता पर निर्भर करता है. सिर में चोट से दिमाग में सूजन, बेहोशी, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.