पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण और झंडू नित्यम चूर्ण में कौन सा चूर्ण अच्छा है ? (Patanjali Divya Shuddhi Churna aur Zandu Nityam Churna kaun sa choorn acha hai)
छोटे-छोटे असंख्य कणों (दानों) से मिलकर बने शुष्क, ठोस पदार्थ को चूर्ण कहा जाता है. चूर्ण कई तरह के होते हैं तथा कई बीमारियों में काम आते हैं. लेकिन जहां तक चूर्ण शब्द सुनने को आता है, तो वह मुख्य रूप से पेट संबंधित बीमारियों के इलाज में प्रयोग होता है. ऐसा हम सोचते हैं. पेट संबंधित बीमारियों के लिए ही आयुर्वेद में आज हम जिन दो चूर्णों पर चर्चा करेंगें वो हैं- पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण और झंडू नित्यम चूर्ण.
झंडू नित्यम चूर्ण की बात करें, तो यह एक आयुर्वेदिक चूर्ण है, जिसका प्रयोग मुख्य रूप से कब्ज के इलाज के लिए किया जाता है. Zandu Nityam Churna के मुख्य घटकों की बात करें, तो इसमें आंवला, हरीतकी, सौंफ, मुलेठी, अरण्डी का तेल, सनाय आदि घटक पाए जाते हैं. कब्ज के इलाज के तौर पर इसको मुख्य रूप से प्रयोग किया जाता है, लेकिन यह दवा बदहजमी , पेट के रोग तथा पेट की गैस की लिए भी प्रय़ोग की जाती है. यह चूर्ण दिन में सिर्फ एक बार ही लिया जाता है.
Patanjali Divya Shuddhi Churna
वहीं अगर Patanjali Divya Shuddhi Churna की बात करें, तो यह चूर्ण मुख्य रूप से बदहजमी के लिए प्रयोग किया जाता है. यह भी आयुर्वेदिक दवा है. Patanjali Divya Shuddhi Churna के मुख्य घटकों की बात करें, तो वो हरीतकी( हरड़ ) , भूम्यामलकी तथा इन्द्रायन हैं. बदहजमी के अलावा यह पेट की बीमारियों तथा कब्ज के लिए भी फायदेमंद होती है. इस दवा को दिन में दो बार प्रयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में सर्वाधिक बिकने वाला आयुर्वेदिक दंतमंजन कौन सा है और उसके गुण ?
अगर इन दोनों दवाओं के बारे में चिकित्सा साहित्य में दुष्प्रभावों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन यदि आप इनमें से कोई भी दवा प्रयोग करना चाहते हैं, तो उससे पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. अगर बात करें कि इन दोनो चूर्णों में से अच्छा कौन सा है, तो दोनों की चूर्ण अच्छे हैं. आप डॉक्टर की सलाह से प्रयोग कर सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें