भारत का कौन सा खिलाड़ी भारत की हॉकी व क्रिकेट दोनों टीमों की तरफ से खेला ?

1159
भारत का कौन सा खिलाड़ी भारत की हॉकी व क्रिकेट दोनों टीमों की तरफ से खेला ? ( Which player of India played for both Indian hockey and cricket teams? )
भारत का कौन सा खिलाड़ी भारत की हॉकी व क्रिकेट दोनों टीमों की तरफ से खेला ? ( Which player of India played for both Indian hockey and cricket teams? )

भारत का कौन सा खिलाड़ी भारत की हॉकी व क्रिकेट दोनों टीमों की तरफ से खेला ? ( Which player of India played for both Indian hockey and cricket teams? )

वर्तमान समय में जिस तरह से क्रिकेट के लिए लोगों में क्रेज देखने को मिलता है, भारत में हॉकी का भी स्वर्णमिय इतिहास रहा है. हॉकी के खेल में भारत ने एकछत्र राज किया है. अभी हाल ही में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के ब्रांज मैडल जीतने तथा भारतीय महिला हॉकी टीम के जिस तरह का प्रदर्शन किया. उससे लोगों में फिर से हॉकी के प्रति लगाव देखने को मिल रहा है. लोगों हॉकी में फिर से रूची लेने लगे हैं तथा उम्मीद भी है कि भविष्य में भारतीय हॉकी का वहीं स्वर्णमिय समय फिर आएगा. लेकिन इनके अलावा क्या आप जानते हैं कि भारत के एक खिलाड़ी ने भारत की हॉकी और क्रिकेट दोनों टीम की तरफ से खेला है. इस पोस्ट में उसी भारतीय खिलाड़ी के बारे में जानते हैं.

M. J. Gopalan

कौन सा खिलाड़ी भारत की हॉकी व क्रिकेट दोनों टीमों की तरफ से खेला-

मोरप्पकम जोस्यम गोपालन भारत के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो भारत की हॉकी व क्रिकेट दोनों टीमों की तरफ से खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी की प्रतिभा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों खेलों में इसने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया तथा दोनों राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा रहा.

मोरप्पकम जोस्यम गोपालन

एमजे गोपालन (M. J. Gopalan)-

इन्होंने भारत की तरफ से एक टैस्ट मैच खेला था. इसके अलावा अगर फास्ट क्लास मैच की बात करें, तो इन्होंने 78 मैचों में भाग लिया था. भारत की तरफ से खेलें गए पहले मैच में इन्होंने 18 रन का योगदान दिया तथा एक विकेट भी अपने नाम किया. इसके अलावा ये भारत की हॉकी टीम के भी सदस्य थे. इन्होंने क्रिकेट टीम में आने से पहले ही भारतीय हॉकी में अपनी विशेष पहचान बना ली थी. ये सेंटर हाफ के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की वो आदत जिसने सौरव गांगुली को डरा दिया था !

भारत की टीम में उनकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब साल 1936 में बर्लिन ओलंपिक (Berlin Olympic) के लिए भारतीय हॉकी टीम का चयन किया गया था. उसमें गोपालन को शामिल किया गया था. उसी समय  उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) में भी हुआ. काफी सोचने के बाद आखिर में गोपालनन ने क्रिकेट खेलना उचित समझा. हालाकि इंग्लैंड दौरे पर उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया जो उनके लिए निराश करने वाला रहा. लेकिन फिर भी वह भारत के एक बहुत बड़े खिलाड़ी थे. 6 जून , 1909 को इनका जन्म चेन्नई में हुआ था. 21 दिसंबर 2003 को इनका देहांत हो गया.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.