क्या भारत के पास चीन के 59 बैन Applications के विकल्प मौजूद है?

521

मोदी सरकार ने चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए ,टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप को बैन करने का कड़ा फैसला लिया, इस फैसले के पीछे सबसे बड़ा यह कारण रहा है की सरकार ने इन ऐप्स से भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा बताया है। आपको बताना चाहेंगे की इन 59 बैन हुए application के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं, आपकी अधिक जानकारी के लिए आपको बता दे की 2019 में 19 बिलियन डाउनलोड के साथ, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता उपभोक्ता इंटरनेट बाजार बना है। यह ऐप डाउनलोड के लिए भारत का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। लेकिन अब सवाल यह उठता है की क्या भारत के पास इन ऐप के विकल्प मौजूद है। जो चीनी ऐप्स को रेप्लस कर सके। जहाँ मोदी सरकार देशभर में वोकल फॉर लोकल के मूवमेंट को चल रही है , क्या भारत इन चीनी ऐप्स को रेप्लस कर सकेगा। तो इसका जवाब है हां

सबसे पहले बात करना चाहेंगे की चीन के सबसे फेमस एप्लीकेशन टिकटोक के बारे में जिसको भारत में करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया गया और वो उनके पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया भी बना तो आपको बता दे की Roposo एक भारतीय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स वीडियो और इमेज शेयर करते हैं। इस ऐप को साल 2014 में लॉन्च किया और ऐप के लेटेस्ट वर्जन को 10 जून, 2020 को रिलीज किया गया है। टिकटॉक के विकल्प में भारतीय यूजर्स के पास Roposo ऐप है। इसी के साथ मित्रों’ भी टिकटोक को रेप्लस करने की काबिलियत रखता है। भारत के एप चिंगारी को अब तक 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।

उसी के साथ आपको बताना चाहेंगे की शेयर चैट (ShareChat) ऐप एक सोशल प्लेटफॉर्म है। यह चाइना के हेलो ऐप के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। शेयर चैट स्वदेशी application है। चीन के CamScanner ऐप की जगह भारतीय ऐप Adobe Scan एक ाचा रिप्लेसमेंट हो सकता है। वही VivaVideo की जगह Photo Video Maker का करें इस्तेमाल, BeautyPlus और YouCam Perfect की जगह Indian Selfie Camera एक अच्छा विकल्प है। जियो ब्राउजर (Jio Browser) इसे यूसी ब्राउजर के विकल्प के रूप में देख सकते हैं। यह सबसे तेज और सुरक्षित ब्राउजर एप में से एक है।

यह भी पढ़ें : क्या निजी अस्पताल “कोविड-19” मरीज़ों का मुफ़्त इलाज करते हैं?

साथ ही आपको यह भी बताना चाहेंगे की देश वासियो ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया और चीनी एप्लीकेशन के डाउनलोड में भरी मात्रा में गिरवाट आयी वही स्वदेशी एप्लीकेशन को बड़े स्तर पर इनस्टॉल किया जा रहा है। अब भरतीय डेवेलपर्स द्वारा बनाये गए आप्लिकेशन पर लोगों का ध्यान जाएगा और देश भर में वोकल फॉर लोकल के इनिशिएटिव को और जयदा बढ़ाया जाएगा।