सरकारी नौकरी आप पाने सपना देखा रहे है। तो आप के पास बहुत ही अच्छा मौका है। दरहसल हल UP ICDS Anganwadi Worker/Helper Recruitment 2020 ने उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2020 के लिए Employment News प्रकाशित किया है। अगर आप भी UP Anganwadi Notification 2020 and Other Posts के लिए निर्धारित योग्यता की पात्रता रखते है। अंतिम तिथि पूर्व UP Anganwadi Recruitment Online Application Form 2020 प्रस्तुत कर सकते है। UP Anganwadi Bharti 2020 जुडी सारी जानकारियां आप लोग के साथ शेयर करने वाले है।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) :- इस UP ICDS Recruitment 2020 भर्ती के लिए आप सभी उम्मीदवारो के पास 8th/10th की डिग्री होना चाहिए इसके समकक्ष डिग्री होने पर मान्य होगा। तभी आप ये फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाएंगे। दोस्तों इसके बारे में और ज्याद जानकरी पाना चाहते है। तो विभाग की तरफ से ऑफिसियल Notification को देखे। जोकि निचे दिया गया है।
आयु सीमा :- दोस्तों आप सभी उम्मीदवारों को (UP Anganwadi 2020) UP ICDS Anganwadi Worker/Helper Vacancy 2020 के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखे।
सेलरी (Salary) :- इस भर्ती में सेलरी विभाग द्वारा निर्धारित की जायेगी। कृपया वेतन मान में छूट के लिए Notification को जरूर देखे।
परीक्षा शुल्का (Exam Fee/Application Fee) :- इस UP Anganwadi Exam Fee 2020 भर्ती में (GEN/OBC) (SC/ST) वाले को 00/- रूपये देने होंगे।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- इस UP Anganwadi Notification 2020 के लिए Document Verification, Skill Examination, Interview, Group Discussion, Written Examination के आधार पर चयन होगा।
नौकरी करने का स्थान :- उत्तर प्रदेश
आवेदन करने की प्रारभ तिथि Coming Soon
आवेदन करने अंतिम तिथि Coming Soon
पद की सख्या (Number Of Post) :- 31000 पद
आवेदन कैसे करे :- इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारो को Online आवेदन कर सकते है। इसके लिए निचे आवेदन वाले लिंक पर क्लिक कर सकते है। और आवेदन करने से पहले Uttar Pradesh Anganwadi Online Form 2020, जरूरक चेकरे। तथा डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग से शुल्का का भुकतान कर सकते है।
इम्पोर्टेन्ट नोटिस :- उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2020 आवेदन से जुडी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे।
यह भी पढ़े:पीएम किसान सम्मान फार्म भरने का तरीका?