अगर आपके पास भी बैंक से जरूरी काम है, तो यह खबर आपके लिये है। जी हाँ, बैंकों में हड़ताल होने वाली है, इससे पहले आप भी हड़ताल के शिकार हो पढ़ लीजियें ये खबर, आपको होने वाली परेशानियों से निजात मिल जाएगी। आपको बता दें कि मंगलवार को बैंक हड़ताल पर रहेंगे। जी हाँ, यह खबर भी बिल्कुल सही है। खबर के मुताबिक, मंगलवार को बैंकों में हड़ताल रहेगी। बैंक कर्मचारी यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन्स ने 22 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। हड़ताल की सूचना बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले से ही दे दिया है।
क्यों होगी बैंकों में हड़ताल-
आपको बता दें कि सरकार और बैंक मैनेजमेंट ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का दिलासा नहीं दिया, जिसकी वजह से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनों में सभी 9 बैंक यूनियन (एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओ, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, नोबीडब्ल्यू, एनओओ) ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि एआईबीओसी के महासचिव डी टी फ्रैंको का कहना है कि मुख्य श्रम आयुक्त के साथ सुलह नहीं हो पाई, जिसकी वजह से अब यूनियन के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बता है। महासचिव ने यह भी कहा कि सरकार और बैंक मैनेजमेंट की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है। जिसके विरोध में 10 लाख बैंक कर्मी जो कि देशभर में करीब 132,000 शाखाओं में काम कर रहे हैं, वह 22 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे।
जानियें, कर्मचारियों की मांगे क्या है
बैंक कर्मचारियों की मांगों में से हम आपको कुछ विशेष मांगों की जानकारी देंगे। इनके मांगों में यह निहित है कि बैंक चार्ज में वृद्धि की वापसी, एनपीए की सख्ती से वसूली नहीं करना, संसदीय समितियों की अनुशंसाओं को लागू करना, एफआरडीआई बिल वापस लेना, सभी संवर्गों में समुचित भर्ती, बोर्ड-ब्यूरो को खत्म करना, और जीएसटी का बोझ ग्राहकों पर नहीं डालना आदि। इसके साथ ही यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन्स ने बैंकों के डूबते कर्ज (NPA) के बढ़ते आंकड़े पर भी चिंता जताते हुए कहा कि सरकारी बैंकों का करीब 6.83 करोड़ रुपये NPA घोषित हो चुका हैं, जो बैंकिंग सेक्टर के लिए चिंता का विषय है। आने वाले समय में यह समस्या और भी बढ़ जाएगी।
जानियें, किस-किस बैंक में नहीं होगी हड़ताल-
जहाँ एक तरफ सरकारी बैंक हड़ताल पर जाने वाले है, वहीं दूसरी तरफ निजी बैंकों ने हड़ताल न करने का फैसला लिया है। इससे उन ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी, जिसका खाता निजी बैंक में है। बहरहाल निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है, लेकिन इन बैंकों में चेक क्लियर करने में काफी समय लगेगा।