करण जौहर ने निकाला तो साजिद नाडियाडवाला ने थामा कार्तिक आर्यन का हाथ, बनाएंगे लव स्‍टोरी

242
करण जौहर ने निकाला तो साजिद नाडियाडवाला ने थामा कार्तिक आर्यन का हाथ, बनाएंगे लव स्‍टोरी

करण जौहर ने निकाला तो साजिद नाडियाडवाला ने थामा कार्तिक आर्यन का हाथ, बनाएंगे लव स्‍टोरी

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बीते कुछ समय से ‘दोस्‍ताना 2’ (Dostana 2) से बाहर किए जाने के कारण लगातार चर्चा में हैं। करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बन रही ‘दोस्‍ताना 2’ में कार्तिक के साथ जान्‍हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की जोड़ी थी। फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन फिर अचानक कार्तिक को फिल्‍म से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। अब खबर है कि कार्तिक को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के बैनर तले बन रही एक लव स्‍टोरी के लिए कास्‍ट कर लिया है।

चॉकलेटी कार्तिक के लिए एपिक लव स्‍टोरी
‘प्‍यार का पंचनामा’, ‘सोनू की टीटू की स्‍वीटी’ और ‘लव आज कल 2’ जैसी फिल्‍मों में चॉकलेटी अवतार में नजर आ चुके कार्तिक पर्दे पर एक बार फिर रोमांस करने की तैयारी में हैं। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एपिक लव स्‍टोरी फिल्‍म को साजिद नाड‍ियाडवाला और नम: फिल्‍म्‍स मिलकर प्रड्यूस करेंगे। जबकि समीर विध्‍वंस इसके डायरेक्‍टर होंगे।

फिल्‍म में दिखेगा कार्तिक आर्यन का जुदा अंदाज
रिपोर्ट में कहा गया है कि साजिद नाड‍ियाडवाला बीते कुछ समय से कार्तिक के साथ फिल्‍म प्‍लान कर रहे थे। उन्‍हें एक ऐसी स्‍टोरी की तलाश थी, जिसमें कार्तिक आर्यन फिट बैठते हों। उनके चॉकलेटी इमेज को ध्‍यान में रखते हुए अब उन्‍हें एक ऐसी ही रोमांटिक लव स्‍टोरी मिल गई है। बताया जाता है कि इसमें कार्तिक ऐसे रोल में होंगे, जो अब से पहले उन्‍होंने पर्दे पर नहीं किया है।


नैशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं समीर विध्‍वंस
साजिद नाड‍ियाडवाला की यह फिल्‍म अभी प्री-प्रोडक्‍शन स्‍टेज पर है। फिल्‍म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। नैशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्‍टर समीर विध्‍वंस कुछ समय से रोमांटिक फिल्‍मों को नए अंदाज में पेश करने पर विचार कर रहे थे। य‍ह दिलचस्‍प है कि बीते साल साजिद नाड‍ियाडवाला की फिल्‍म ‘छ‍िछोरे’ (बेस्‍ट फीचर फिल्‍म) और समीर विध्‍वंस की ‘आनंदी गोपाल’ (बेस्‍ट फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू) दोनों को ही नैशनल अवॉर्ड मिला।

हालात सुधरे तो होगी ग्रैंड अनाउंसमेंट
साजिद नाडियाडवाला और समीर विध्‍वंस अपनी इस नई फिल्‍म की घोषणा ग्रैंड अंदाज में करना चाहते हैं। कोरोना महामारी के मौजूदा हालात में यह संभव नहीं है, इसलिए स्‍थ‍ितियां बेहतर होने का इंतजार किया जा रहा है। जबकि टीम ने इस फिल्‍म पर काम शुरू कर दिया है। कार्तिक आर्यन भी फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। हालांकि, फिल्‍म में कार्तिक के साथ लीडिंग लेडी कौन होगी, इसको लेकर अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है।

Dostana 2: कार्तिक आर्यन के सपॉर्ट में कंगना रनौत, कहा- सुशांत की तरह लटकने पर मजबूर मत करो

यह भी पढ़ें: 1 liter ऑक्सीजन में मनुष्य कितने समय तक सांस ले सकता है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link