यूपी बोर्ड 2021 का परीक्षा कब है और उसका परीक्षा पत्र कैसा आएगा?

845
news
यूपी बोर्ड 2021 का परीक्षा कब है और उसका परीक्षा पत्र कैसा आएगा?

यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना है। फरवरी और मार्च में प्रस्तावित पंचायत चुनाव भी एक बड़ी बाधा बन सकता है। हालांकि बोर्ड ने अपनी तैयारी पूरी होने का दावा किया है। यूपी बोर्ड ने 2021 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का प्रस्ताव पहले ही शासन को भेज दिया था। पहले अक्तूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक केंद्र निर्धारण की नीति जारी हो जाती थी। लेकिन इस साल अभी तक नीति फाइनल नहीं हुई है। इसके पीछे बड़ा कारण कोरोनावायरस है। अफसर यही तय नहीं कर पा रहे हैं कि परीक्षा केंद्र सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर तय होंगे या पहले की तरह ही बनेंगे। 

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए डेढ़ या दोगुने केंद्रों की आवश्यकता होगी। जिससे परीक्षा का खर्च भी काफी बढ़ जाएगा। केंद्र बनाने में कम से कम डेढ़ महीने का समय लगेगा। इंटर के प्रैक्टिकल पहले 15 दिसंबर से शुरू हो जाते थे। जबकि इस साल फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में प्रैक्टिकल शुरू करने की तैयारी है, जो कम से कम मार्च तक चलेंगे।
 
पिछले साल एक जुलाई को परीक्षा की समय सारिणी जारी हुई थी लेकिन इस बार अब तक टाइम टेबल को लेकर कोई चर्चा नहीं है। परीक्षा के लिए कॉपियां हर साल नवंबर में जिलों को भेजी जाती थी लेकिन इस साल दिसंबर में भेजने की तैयारी है।

up board non fiii -

यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए वह सभी विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जो इसके लिए शर्तें पूरी करते हैं. इसके अलावा सभी बालिका विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना है. साथ ही इसमें पहले राजकीय, फिर एडेड व अंत में वित्तविहीन विद्यालय का भेद नहीं किया जाएगा. खास बात यह है कि परीक्षा नीति में कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि परीक्षा केंद्र बनने वाले बालिका विद्यालयों में बालक परीक्षार्थी आवंटित न किए जाएं, बल्कि 5 किमी में आने वाले विद्यालयों की बालिकाओं को परीक्षा देने का मौका दिया जाए.

ऑनलाइन ही होगा केंद्रों का निर्धारण
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन ही होगा। पिछली बार की तरह इस बार भी दूरी निर्धारण के लिए स्कूलों की जियो टैगिंग कराई जाएगी। बोर्ड के मोबाइल एप से विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह मैपिंग खुद ही करनी होगी। यह एप upmsp.edu.in पर सभी विद्यालयों के पैनल पर उपलब्ध है। इस एप को एंड्रायड फोन में डाउनलोड करना होगा। स्कूल कैंपस में जाकर इस एप में विद्यालय की यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करेंगे, जिससे स्कूल का अक्षांश और देशांतर बोर्ड की वेबसाइट के सर्वर पर स्वत: दर्ज हो जाएगा।

up board non -

केंद्र बनना है रखें इन तारीखों का ध्यान
5 दिसंबर तक सूचनाओं को वेवसाइट पर अपलोड करेंगे स्कूल
20 दिसंबर तक जिला स्तर की कमेटी करेगी सत्यापन
26 दिसंबर है सत्यापन की रिपोर्ट अपलोड करने की अंतिम तिथि
11 जनवरी तक ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों सूची होगी सार्वजनिक
16 जनवरी तक डीआईओएस लेंगे परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां
25 जनवरी तक आपत्तियों के निस्तारण को जनपद समिति को प्रस्तुत करना
4 फरवरी तक निस्तारण के बाद सूची को फिर से वेबसाइट पर प्रदर्शित करना
छह फरवरी तक सूची का संबंध में अंतिम आपत्ति प्राप्त करना
9 फरवरी तक फाइनल होंगे यूपी बोर्ड के केंद्र

इन बिंदुओं की भी देनी है सूचना

  • स्कूल हाई स्कूल तक या इंटर तक
  • हाईस्कूल तक किस तरह की मान्यता
  • इंटर तक किस तरह की मान्यता
  • मान्यता बालक की या बालिका की
  • स्कूल शहरी या ग्रामीण
  • लिंटर युक्त कमरों की संख्या और आकार
  • पेपर रखने को लोहे की अलमारियों की संख्या
  • स्कूल में अग्निशमन उपकरण की संख्या
  • क्या स्कूल सड़क मार्ग से जुड़ा है
  • स्कूल में चाहरदीवारी है या नहीं
  • स्कूल में बिजली, जेनसेट की स्थिति
  • स्कूल में सीसीटीवी कैमरे की स्थिति
  • पेयजल, टॉयलेट की स्थिति
  • कंप्यूटर सिस्टम और दो कंप्यूटर आपरेटर की उपलब्धता
  • एक ही प्रबंध तंत्र से संचालित स्कूलों के कोड और नाम
  • स्कूल में छात्रों के बैठने की क्षमता

यह भी पढ़े:नीतीश कुमार बिहार के कितने बार CM बने हैं?