यदि Credit Card को 6 माह तक activate न करें तो क्या होगा ? ( What will happen if the credit card is not activated for 6 months? )
वर्तमान समय में हमें समय पर अपनी जरूरत पूरी करने के लिए Credit Card लेना पड़ता है. यह उन लोगों के लिए और भी जरूरी हो जाता है, जो कहीं नौकरी करते हैं. नौकरी करने वालों के लिए महीने के आखरी दिनों में पैसे नहीं बचते हैं. काफी बार ऐसा होता है कि कुछ खर्चे अचानक आ जाते हैं. ऐसे समय में Credit Card हमारी बहुत मद्द करते हैं. इसी कारण Credit Card को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि यदि Credit Card को 6 माह तक activate न करें तो क्या होगा ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
Credit Card को activate करना क्यों जरूरी –
जब भी हम Credit Card बनवाते हैं, तो इसका उद्देश्य यहीं होता है कि जब हमें जरूरत होगी, तो हम इसकी मद्द से खऱीददारी कर पाएंगे. लेकिन यदि आप Credit Card को activate नहीं करते हैं, तब तक आप उससे कोई खरीददारी नहीं कर सकते हैं. जब आपको आपका Credit Card मिलता है, तो आपको उसके लिए PIN बनाना पड़ता है. अपने Credit Card को activate करना तथा PIN बनाना दोनों एक ही बातें हैं. अब आप सोच रहें, होगें कि इसको एक्टिवेट करने की जरूरत क्यों होती है. इसका कारण यह होता है कि काफी बार जब आपके पास Credit Card को भेजा जाता है, तो कहीं वह गलत आदमी को मिल गया. इसी कारण Credit Card मिलने के बाद उसको activate करना जरूरी होता है. तभी आप उसका प्रयोग कर पाएंगें.
Credit Card को 6 माह तक activate न करें तो –
अगर आपको Credit Card मिल गया है तथा आप उसको activate नहीं कराते हैं, तो ऐसी स्थिति में बैंक उसको बंद भी कर सकता है. लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है. अगर आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है, तो जब तक उस कार्ड पर Expiry की तारीख होती है. तब तक उसको बंद नहीं किया जाता है, अधिकतर ऐसा ही देखने को मिलता है. लेकिन इससे संबंधित बैंकों के नियम निश्चित नहीं हैं. लेकिन एक्टिवेट किए बिना आप उसको प्रयोग नहीं कर पाएगें. हालांकि कुछ ऐसे भी Credit Card होते हैं, तो पहले से एक्टिवेट होते है.
यह भी पढ़ें: एजुकेशन लोन लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिएं ?
जब लोग Credit Card को अप्लाई करते हैं, तो काफी बार उनको यह पता नहीं होता है कि इसके लिए फीस भी लगती है. लेकिन बाद में जब उनको पता चलता है, तो वे सोचते हैं कि अगर हम इसको एक्टिवेट नहीं करेगें, तो हमारी फीस नहीं लगेगी. लेकिन ऐसी नहीं है, जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो उस समय ही आपका अकाउंट खुला जाता है. जिसके बाद अगर आप उसको एक्टिवेट नहीं करते हैं, तो भी आपको उसकी फीस देनी होती है क्योंकि जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको कुछ टर्म एड कंडिशन पर अपने हस्ताक्षर करने होते हैं.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.