पश्चिम बंगाल में अधिक कारखाने स्थापित होने के क्या कारण थे?

1130
पश्चिम बंगाल कारखानें
पश्चिम बंगाल कारखानें

पश्चिम बंगाल में अधिक कारखाने स्थापित होने के क्या कारण थे? ( What were the reasons for setting up more factories in West Bengal )

कारखानों में माल तैयार होता है. किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में कारखानों का भी बहुत बड़ा योगदान होता है. पश्चिम बंगाल में बहुत अधिक मात्रा में कारखाने स्थापित किए गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में अधिक कारखाने स्थापित करने के पीछे क्या कारण था तथा कारखानों की स्थापना के लिए पश्चिम बंगाल के क्षेत्र पर ही ध्यान क्यो दिया गया. अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल हैं, तो आज इस सब सवालों के जवाब जानते हैं.

कारखानें

कारखाने या उद्योग स्थापित होने के पीछे का कारण-

कारखानों या उद्योग जिस भी क्षेत्र में विकसित होते हैं. उसके लिए जरूरी होता है कि उस क्षेत्र में कारखानों के अनुकुल परिस्थितियां होनी जरूरी होती है. उदाहरण के लिए कच्चा माल की प्राप्ति , आस पास परिवहन के साधनों का विकास , कुशल श्रमिक ( जहां पर जनसंख्या अधिक होती है वहां कुशल श्रमिक बड़ी आसानी से मिल जाते हैं ) इनका होना बहुत जरूरी होता है. तभी उस क्षेत्र में उद्योगो या कारखानों का विकास अच्छे से हो सकता है. इसके साथ ही एतिहासिक कारक भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

कारखानें

पश्चिम बंगाल में अधिक कारखाने होने के पीछे का कारण-

पश्चिम बंगाल में उद्योग या कारखानों के स्थापित होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि वहां की परिस्थितियां कारखानों के अनुकुल हैं. वहां पुराने समय से ही परिवहन की अच्छी सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही उद्योगों के लिए आवश्यक कच्चा माल जैसे कपास , गन्ना भी आस-पास के क्षेत्रों से आसानी से मिल जाता है. इसके साथ ही झारखंड की खानों से उस क्षेत्र में कोयले की आपूर्ति भी आसानी से हो जाती है तथा वहां पर श्रमिक भी आसानी से मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में डंडा टैक्स क्यों लगता है और उसका रेट क्या है ?

अन्य परिवहन के साधनों का ज्यादा विकास ना होने की वजह से जल परिवहन से भी व्यापार बड़ी मात्रा में होता था. जिसके लिए पश्चिम बंगाल की परिस्थितियां बहुत अनुकुल हैं. इसके साथ ही ऐतिहासिक कारकों की बात करें, तो ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना मुख्यालय पश्चिम बंगाल में ही बनाया था क्योंकि वहां कि परिस्थितियां व्यापार और उद्योंगों की लिए बहुत अनुकुल थी. यहीं कारण है कि पश्चिम बंगाल में अधिक कारखाने स्थापित किए गए.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.