घर में यदि किसी भी प्रकार की उठापठक चल रही है तो दो तरह की चीजें हो सकती हैं। पहला यह कि कोई भूत-प्रेत हो या दूसरा यह कि अन्य किसी भी प्रकार की कोई नकारात्मक चीज हो। यदि दोनों में से कोई भी एक घर में प्रवेश कर जाती है तो घर में रहने वाले सभी सदस्यों का जीवन धीरे-धीरे बदलने लगता है। सवाल यह है कि कैसे जानें कि घर में भूत या अन्य कोई नकारात्मक ऊर्जा का निवास है?
हम इसके कुछ लक्षण बताते हैं।आज बीसवीं सदी में भूत और प्रेत जैसे शब्दों पर यकीन करना तो बहुत ही मुश्किल है लेकिन यह एक सच है कि आज भी कई लोग भूतों पर विश्वास करते हैं और यह विश्वास बहुत ही मजबूत भी होता है. अगर आप भी भूतों पर यकीन करते हैं तो आपके लिए हैं कुछ खास उपाय जिनसे आप इन भूतों से दूर रह सकते हैं.
भूत-प्रेत, ऊपरी बाधा या हवा। यह शब्द अक्सर हमारे सुनने में आते हैं। ऐसा माना जाता है जिन लोगों पर इनका असर होता है उनमें कुछ शारीरिक व मानसिक परिवर्तन हो जाता है। उत्तेजना में आकर ऐसे लोग किसी पर भी वार कर सकते हैं। भूत बाधा से पीडि़त व्यक्ति को नीचे लिखे टोटके से इस परेशानी से मुक्ति मिल सकती है।
सामग्री
लौंग का जोड़ा, फूल का जोड़ा, इलाइची, पान और पेड़ा।
टोटका
एक दोना लेकर उसमें सबसे पहले पान रखें। उसके ऊपर फूल व अन्य वस्तुएं रखकर भूतबाधा से पीडि़त व्यक्ति के नाम राशि के ग्रह का मंत्र 108 बार पढ़ें। यह कार्य पवित्र होकर व दोना सामने रखकर करें। इसके पश्चात सात बार मंत्र पढ़ते हुए उस दोने को रोगी के सिर से पांव तक उतार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से प्रेत बाधा शांत हो जाती है ( यह टोटका अनटोका किया जाना चाहिए।)
यह भी पढ़े:क्या सेक्स करने के बाद योगा करनी चाहिए?