काम में आ रही अड़चन को ठीक करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए?

562
news
काम में आ रही अड़चन को ठीक करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए?

आपके काम या नौकरी में दिक्कत आ रही है तो बृहस्पति की पूजा करे क्यूंकि बृहस्पति वित्त, कानून और सलाहकारिता से सम्बन्ध रखता है. बृहस्पति नौकरी के आय और व्यय को संतुलित रखता है. नौकरी हालांकि शनि से मिलती है परन्तु नौकरी की स्थिरता और उन्नति बृहस्पति से सम्बन्ध रखती है. अगर बृहस्पति कमजोर होगा तो कम वेतन की नौकरी करनी पड़ेगी या बार बार नौकरी में मुश्किल आएगी.

उपाय

  • अगर बृहस्पति के कारण नौकरी में बाधा आ रही हो तो हर बृहस्पतिवार को केले की जड़ में जल डालें
  • बृहस्पतिवार को चने की दाल और केले का दान करें
  • ये उपाय नौ बृहस्पतिवार करें

क्या है बृहस्पति का विवाह से सम्बन्ध

  • हर स्त्री का विवाह और वैवाहिक जीवन बृहस्पति से ही देखा जाता है
  • पुरुष की पत्नी कैसी होगी , इसका विचार बृहस्पति से किया जाता है
  • बृहस्पति का सम्बन्ध सप्तम भाव से हो तो विवाह होना बड़ा ही मुश्किल होता है
  • अगर बृहस्पति कमजोर हो तो स्त्री का विवाह और वैवाहिक जीवन बाधा देता है
  • कमजोर बृहस्पति पुरुष को ऐसी पत्नी दे देता है, जो समस्या का कारण बनती है

उपाय

  • स्त्री को ११ बृहस्पतिवार का उपवास रखना चाहिए तथा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए
  • पुरुष को एक सोने का छल्ला धारण करना चाहिए तथा नित्य प्रातः और सायं शिव जी की उपासना करनी चाहिए

क्या है बृहस्पति का धन और आर्थिक स्थिति से सम्बन्ध

  • कुंडली में धन की प्राप्ति और आर्थिक स्थिरता बृहस्पति से ही आती है
  • अगर बृहस्पति मजबूत हो तो व्यक्ति को धन का कभी अभाव नहीं होता
  • अगर कमजोर हो तो लाख धन आता रहे , धन की कमी रहती ही है
  • कमजोर बृहस्पति कभी कभी घोर दरिद्रता भी देता है

उपाय

  • जल में केसर डालकर स्नान करें
  • नित्य प्रातः सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें
  • सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा पीले धागे में बृहस्पतिवार को गले में धारण करें

यह भी पढ़े:जानिए कितने किसान यूनियन दिल्ली प्रोटेस्ट में शामिल हुए हैं?