उत्तर भारत में आज कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. उत्तर भारत में फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. पहाड़ी इलाकों में 26 से 28 दिसंबर के बीच फिर से बर्फबारी देखने को मिल सकती है.दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं दिल्ली के कई हिस्सों में अगले चार दिनों में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले चार दिनों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार सुबह शहर के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के साथ ही न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यम कोहरा छाने से सफदरजंग में विजिबिलिटी 201 मीटर और पालम में 350 मीटर दर्ज की गई.
राजस्थान में सर्दी का असर जारी है. राजधानी जयपुर में रात का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा और आज सुबह से ही अच्छी धूप खिली हुई है.मौसम विभाग का कहना है कि आज हरियाणा के हिसार में 2.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया जा सकता है.राजस्थान के कई हिस्सों में रात के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है. वहीं चूरू मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सीकर, पिलानी, गंगानगर, भीलवाड़ा, डबोक और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.5 डिग्री सेल्सियस, 4.9 डिग्री सेल्सियस, 6.1 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस, 6.6 डिग्री सेल्सियस और 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.हरियाणा में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि राजस्थान में रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई. हरियाणा में दिन में ज्यादातर स्थानों पर सामान्य से एक या दो डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े:सपना चौधरी की बहन का नाम