भगवान की पूजा करने से क्या फायदा होता है?

822
news
भगवान की पूजा करने से क्या फायदा होता है?

भगवान की पूजा पाठ से इंसान अपने मन के भावों को ईश्वर तक पहुंचा सकता है. पूजा करने से आप के मन को शांति मिलती है, क्योंकि इससे आप खुद को ईश्वर से जुड़ा महसूस करते हैं. ये भी कहा जाता है कि ईश्वर की उपासना करने से ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना रहता है, और सारे संकट टल जाते हैं. कहा तो ये भी जाता है कि ईश्वर को पाने का एक ही रास्ता होता है वो है ईश्वर भक्ति में लीन होना. पर अब तो साइंस ने भी ये बात मान ली है कि ईश्वर की आराधना करने से उम्र बढ़ती है.

जो महिलाएं सप्ताह में एक बार पूजा करती हैं उनमें जल्दी मरने की संभावनाएं 25% कम होती हैं. जो महिलाएं सप्ताह में एक बार पूजा करती हैं, या आराधना स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि में जाती हैं तो वो बाकियों के मुकाबले ज्यादा उम्र तक जीती हैं.

हिन्दू धर्म का पालन करने वाले हर घर में किसी ना किसी हिस्से में एक मंदिर अवश्य स्थापित होता है, वह मंदिर छोटा है या बड़ा, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। घर के जिस कोने या हिस्से में मंदिर की स्थापना होती है वहां जाकर हमें एक अजीब सी शांति और संतुष्टि की प्राप्ति होती है।

बहुत सुंदर, पूजा यानी समर्पण, सिर्फ आरती पढ़ना और फल फूल चढ़ाना पूजा से लाभ नहीं होगा, बल्कि आप अपने चित्त को शांति देना चाहते हैं

यह भी पढ़े:जानिए मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है और क्या है इसका शुभ मुहूर्त?