ओलंपिक खेलों के झंडे में बने 5 छल्लों का अर्थ क्या है ?

2899
ओलंपिक
ओलंपिक

ओलंपिक खेलों के झंडे में बने 5 छल्लों का अर्थ क्या है ?( What is the meaning of the 5 rings in the flag of the Olympic Games )

ओलंपिक खेलों को दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के तौर पर जाना जाता है. जिसमें सभी देशों के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इन खेलों में पदक जीतना किसी भी खिलाड़ी तथा उसके देश के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात होती है. प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए इन खेलों में पदक हासिल करे. आपने ओलंपिक खेलों के झंडे को देखा हो तो उसमें पाँच छल्ले बने हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि उन छल्लों का क्या मतलब है या फिर वो किसका प्रतिनिधित्व करते हैं.

download 1 7 -
ओलंपिक झंडा

5 छल्लों या रिंग का अर्थ –

ओलंपिक खेलों के झंडे में बने पाँच छल्लों के अर्थ की बात करें, तो ये रिंग दुनिया के पांच मुख्य महाद्वीपों के प्रतीक हैं. एशिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अफ्रीका यह पांच मुख्य महाद्वीप होते हैं जो ओलंपिक खेलों में इन पांच रिंग के माध्यम से दिखाए जाते हैं.

download 2 1 -
ओलंपिक रिंग

बता दें कि ओलंपिक के इन पांच रिंग को पियरे डी कुबर्तिन ने बनाया था. ओलंपिक खेलों के सह-संस्थापक के नाम से भी पियरे डी कुबर्तिन को जाना जाता है. ओलंपिक के इन पांच रिंग का डिजाइन साल 1912 में किया था और सार्वजानिक रूप से इसे 1913 में स्वीकार कराया था. नीला रंग यूरोप के लिए, पीला रंग एशिया के लिए, काला रंग अफ्रीका के लिए, हरा रंग ऑस्ट्रेलिया के लिए और लाल रंग अमेरिका के लिए निर्धारित किया गया.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक रोचक तथ्य: मशाल जलाने की शुरूआत और कारण ?

कोरोना वायरस के कारण 2020 के ओलंपिक खेलों को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था. जो अब इस साल जापान के टोक्यो में होगें. 2020 की बजाय 2021 में होने वाले ओलंपिक खेलों की शुरूआत 23 जुलाई से होगी. अगर इन खेलों के समापन की बात करें, तो इनका समापन 8 अगस्त को होगा. अब तक इन खेलों में भारत ने कुल 28 पदक जीते हैं जिनमें 9 स्वर्ण 7 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा पदक भारतीय हॉकी टीम द्वारा जीते गए हैं. अगर ओलंपिक खेलों की शुरूआत की बात करें, तो इन खेलों की शुरूआत 1896 में यूनान की राजधानी एंथेस से हुई थी.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.