क्या है सट्टा किंग और कैसे खेलते हैं ?

4475
सट्टा किंग
सट्टा किंग

सट्टा या जुआ बिल्कुल साधारण शब्दों में बात करें, तो यह एक तरह से शर्त होती है. जिसमें पहले निर्धारित कर लिया जाता है कि इसके लिए आपको इतने पैसे लगाने है और यदि आपकी बात या अनुमान सही पाया गया तो आपको इतने पैसे मिल जाएगें.अगर भारत देश की बात करें , तो भारत में कानूनी तौर पर सट्टा बाजार पर प्रतिबंध लगा हुआ है. यह भारत में गैर-कानूनी माना जाता है. लेकिन कानून को ताक पर रखकर कुछ लोग सट्टा खेलते हैं.

सट्टा किंग

अगर सट्ट किंग की बात करें, तो यह भी सट्टा ही है. जिसको लोग ज्यादा पैसा कमाने के लालच में खेलते हैं. समय के साथ-साथ अब सट्टा भी Online खेला जाने लगा है. इसके लिए कई वैबसाइट बनी हुई हैं. इसी तरह सट्टा किंग भी एक खेल है. सट्टा किंग गेम के शुरू होने और खत्म होने का पहले से समय निर्धारित कर दिया गया है. सट्टा किंग गेम दोपहर 4:05 पर शुरू होता है तथा शाम को 6 :05 पर खत्म हो जाता है. इसी समय में सट्टा किंग गेम खेला जा सकता है.

सट्टा किंग

जिस तरह से दूसरे सट्टा गेम खेले जाते हैं. कुछ उसी तरह से सट्टा किंग भी खेला जाता है. यह गेम अंको के हिसाब से खेला जाता है. जिसमें खेलने वाले को सही नंबर और जोड़ी बतानी होती है. यदि आपके द्वारा बताया गया नंबर ही निकलता है, तो आप जीत जाते हैं.

यह भी पढ़ें: एपीजे अब्दुल कलाम ने बाल मजदूरी को समाप्त करने के लिए क्या उपाय बताए?

इस गेम में खेलने से पहले आपको पैसे लगाने होते हैं, यदि आपके द्वारा बताया गया नंबर नहीं निकलता तो आपके पैसे वापस नहीं मिलते तथा यदि आपके द्वारा बताया गया नंबर सही पाया जाता है, तो आपको आपके पैसों से कई गुणा ज्यादा पैसे मिलते हैं, जो पहले से निर्धारित किया गया होता है कि कितने पैसे आपको मिलेंगें. आपको फिर से बताना चाहेंगें कि भारत में सट्टा पूरी तरह से प्रतिबंधित है.