सुप्रीम कोर्ट के फैसले में SC AIR 1978 का क्या मतलब है?

1743
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में SC AIR 1978 का क्या मतलब है?
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में SC AIR 1978 का क्या मतलब है?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले में SC AIR 1978 का क्या मतलब है? ( What is meant by SC AIR 1978 in Supreme Court judgment ? )

आमतौर पर आम लोगों को कोर्ट से संबंधित फैसलों में लिखी गई भाषा या शब्दों की जानकारी नहीं होती है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उनका वास्ता कोर्ट से कभी कभी पड़ता है. इसी लिए वकीलों की आवश्यकता होती है. लेकिन जब उनका कोर्ट से वास्ता पड़ता है और कोई फैसला उनके सामने आता है, तो उनको समझ ही नहीं आता है कि इसका अर्थ क्या है. इसी कारण कुछ जागरूक लोग ऐसे शब्दों के बारे में जानने के इच्छुक होते हैं, जिनसे उनको वो फैसले समझने में आसानी हो. इसी तरह का एक सवाल है कि काफी बार सुप्रीम कोर्ट के फैसले में हमें SC AIR 1978 लिखा हुआ मिलता है. उसका क्या मतलब होता है. अगर आपके मन में भी यहीं सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

कोर्ट

क्या होता है AIR ?

इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमारे लिए AIR को जानना अति महत्वपूर्ण है. AIR की फूल फार्म होती है All India Reporter (AIR). यह भारत का सबसे पूराना कानून प्रकाशक है. इसकी शुरूआत 1922 में हुई थी. इस पत्रिका में हाई कोर्ट , बेंच के फैसलों के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी शामिल किया जाता है. अगर साधारण शब्दों में कहें, तो यह एक पत्रिका है, जिसमें कोर्ट के फैसलों होते हैं. जिसके कारण कानून के क्षेत्र में इसका अपना महत्व होता है.

All India Reporter (AIR)

SC AIR 1978 का क्या मतलब –

अब अगर SC AIR 1978 इसकी बात करें, तो पहले जो SC लिखा हुआ है वह सुप्रीम कोर्ट के लिए है अर्थात सुप्रीम कोर्ट का फैसला था. इसके बाद AIR का अर्थ है कि यह इस पत्रिका में प्रकाशित हुआ था तथा 1978 का अर्थ है कि इस पत्रिका में 1978 में छपा था. इस पूरी टर्म की बात करें, तो इसका अर्थ हुआ कि यह उस फैसले की बात करती है, तो सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था और All India Reporter (AIR) पत्रिका में 1978 में प्रकाशित हुआ था.

यह भी पढ़ें: भारत के इतिहास में अधनंगा फकीर किसे कहा जाता है ?

कानून के क्षेत्र में कोर्ट जब की कोई फैसला सुनाता है, तो उसी तरह के केस में पहले क्या फैसला सुनाया गया था, वो फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है. इसी कारण ऐसा लिखा जाता है कि उस फैसले को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.