आधार कार्ड के बारें में तो आप सभी ने सुना ही होगा. आप सभी ने आधार कार्ड बनवा भी लिया होगा. आधार एक 12 अंकों की प्रत्येक भारतीय की एक विशिष्ट पहचान है. यह भारत के निवासी होने की पहचान होती है. प्रत्येक व्यक्ति को केवल एक ही विशिष्ट पहचान आधार नम्बर दिया जाएगा. लेकिन काफी लोगों को अभी भी यह नहीं पता की आधार कार्ड हमारे लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है तथा इसके द्वारा हमें कितनी सुविधाएं मिल जाती है.
आधार कार्ड का सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि आपके पास भारत का नागरिक होने की एक विशिष्ट पहचान पत्र होता है. इसके साथ अब आधार कार्ड से बैंको को भी जोड़ दिया गया है. आप देश के किसी भी कोने में हैं और आपके पास वहां बैंक की जानकारी नहीं है. तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप कहीं भी CSC में आपने आधार नंबर के आधार पर अपने बैंक से पैसा निकलवा सकते हैं.
इसके अलावा बैंक में खाता खोलना हो , कहीं परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र के रूप में , संपत्ति के रजिस्ट्रेसन के लिए और पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आपकों सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेंक सुविधाओं को प्राप्त करने में अनेंक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे आधार कार्ड का महत्व और भी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के साथ अपना Business कर सकते हैं ?
इसके अलावा इन्कम टैक्स रिटर्न भरने के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसके अलावा अगर आप किसी सिम लेना चाहते हैं या किसी भी दस्तावेज के लिए आधार कार्ड के द्वारा सरलता से Online सत्यापन कर सकते हैं. सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास.