किसी भी इंसान के स्वभाव को जानने में राशियां बहुत महत्वपूर्ण होती है. किसी व्यक्ति की राशि के आधार पर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी राशि के व्यक्ति का स्वभाव कैसा होगा , किसी तरह के लोगों से वह मिलना पसंद करता है तथा उसका कैरियर कैसा हो सकता है. राशि के आधार पर कर्क राशि के जातकों के स्वभाव की विशेषताओं पर चर्चा करते हैं.
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा माना जाता है. चंद्रमा स्वामी होने के कारण कर्क राशि के जातक आमतौर पर भावुक पाए जाते हैं. इस राशि के जातक हमेशा दूसरो की मद्द करने की कोशिश करते हैं तथा किसी मुद्द पर मतभेद हो तो टकराव को टालने की कोशिश करते हैं. अगर इस राशि के लोगों की सबसे बड़ी ताकत की बात करें, तो वह निरंतर दृढ़ संकल्प है. जिसके कारण यह आसानी से अपने लक्ष्य को पा सकते हैं. कर्क राशि के जातक शांत, सामजस्यपूर्ण पारिवारिक जीवन जीना पसंद करते हैं.
कर्क राशि के जातक अपने जीवन साथी के साथ वफादार रहते हैं. इसके साथ ही ये अपने जीवनसाथी के तौर पर ना तो सामान्य और ना ही अधिक महत्वाकांक्षी व्यक्ति को पसंद करते हैं. इनके लिए जीवन में परिवार का विशेष महत्व होता है. ये लोग अपने परिवार और बच्चों के बेहतर जीवन के लिए लगातार प्रय़ास करते रहते हैं तथा अपने जीवन साथी के प्रति समर्पित रहते हैं.
यह भी पढ़ें: भगवान श्री कृष्ण को सुखनंदन क्यों कहा जाता है ?
इस राशि के जातकों को जब भी कोई जिम्मेदारी मिलती है, तो यह उसको पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करते हैं. अगर कर्क राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति की बात करें, तो समय के साथ-साथ इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती जाती है. कर्क राशि के जातकों की बात करें, तो ये आमतौर पर पुरातन सोच वाले होते हैं. प्यार के मामले में इनका मानना होता है कि पहल अगला इंसान ही करें. इसका कारण यह है कि इनको नकारे जाने का डर रहता है.