West Bengal News: कूचबिहार जा रहे गवर्नर जगदीप धनखड़ का रास्ता रोका, लगे गो बैक के नारे

320
West Bengal News: कूचबिहार जा रहे गवर्नर जगदीप धनखड़ का रास्ता रोका, लगे गो बैक के नारे

West Bengal News: कूचबिहार जा रहे गवर्नर जगदीप धनखड़ का रास्ता रोका, लगे गो बैक के नारे

हाइलाइट्स:

  • राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित कूचबिहार का किया दौरा
  • 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य के कई इलाकों में भड़की थी हिंसा
  • कूचबिहार जाते समय राज्यपाल धनखड़ के काफिल का लोगों ने किया घेराव, नारेबाजी

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को गुरुवार को सीलतकूची में उस समय काले झंडे दिखाए गए जब वह चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलने गए थे। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी। विरोध करने वाले लोगों ने राज्यपाल धनखड़ की गाड़ी के आगे गो बैक के नारे भी लगाए। धनखड़ के कूचबिहार दौरे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निंदा की थी।

दरअसल, राज्यपाल जगदीप धनखड़ को कुछ लोगों ने गोलोकगंज में उस समय काले झंडे दिखाए जब उनका काफिला मथभंगा से सीतलकूची जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने सड़क के दोनों ओर मानवश्रृंखला बना रखी थी ताकि कोई प्रदर्शनकारी सड़क पर नहीं आ सके। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान 10 अप्रैल को केंद्रीय अर्धसैनिकों बलों की गोली से जोरपातकी में चार लोगों की मौत हुई थी, वहां पर भी राज्यपाल के दौरे की आलोचना करने वाले पोस्टर दिखाई दिए।

हिंसा के बाद जंगलों में रह रहे लोग
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि हिंसा के बाद लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और जंगलों में रह रहे हैं। महिलाएं मुझे बताती हैं, कि वे (गुंडे) एक बार फिर वहां आएंगे। राज्यपाल के सामने सुरक्षा की ऐसी विफलता है। मैं इस पर हैरान हूं। मैं कल्पना कर सकता हूं कि यहां के लोगों पर क्या बीत रही है।

‘लोकतंत्र का विनाश है यह हिंसा’
धनखड़ ने कहा कि यह कानून के शासन का पतन है। मैं यह कभी सोच भी नहीं सकता था। मैंने लोगों की निगाह में पुलिस का डर देखा है, वे पुलिस के पास जाने से डरते हैं, उनके घरों को लूट लिया गया। मैं वास्तव में हैरान हूं, यह लोकतंत्र का विनाश है।

कूचबिहार में हुइ थी हिंसा
दरअसल, सीतलकूची में पहली बार मतदान करने आए एक मतदाता की मौत मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होने के वक्त हो गई थी। धनखड़ उत्तरी बंगाल के कूचबिहार जिले में मथभंगा और सीतलकूची गए और उन लोगों से मुलाकात की जिन्होंने दावा किया कि दो मई को चुनाव नतीजे आने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक गुंडों ने उनपर हमला किया था।

उमा भारती का ममता बनर्जी पर तंज- हार कर सीएम पद की शपथ लेना, ये बात कुछ हजम नहीं हुई

राज्यपाल संग बीजेपी सांसद भी रहे
दौरे के दौरान कुछ महिलाओं को राोते और राज्यपाल के चरणों पर गिरते देखा गया जिन्होंने आरोप लगाया कि उनका सामान लूट लिया गया और पुरुषों को जान बचाने के लिए घर से भागना पड़ा है। बीजेपी सांसद निसिथ प्रमाणिक इलाके के दौरे के दौरान धनखड़ के साथ थे। भगवा पार्टी ने आरोप लगाया है कि लूटपाट और हमले को तृणमूल समर्थक गुंड़ों ने अंजाम दिया है।

राज्यपाल के दौर पर भड़की तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने राज्यपाल पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनिंदा तरीके से कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के घर गए। उन्होंने दावा किया कि धनखड़ भाजपा की ओर से काम कर रहे हैं। अपने दौरे में भगवा पार्टी के नेताओं को साथ लेकर जा रहे हैं।

Source link