West Bengal: खड़गपुर में Amit Shah का मेगा रोड शो, बोले- बंगाल को सोनार बांग्ला में बदलेगी BJP

238
West Bengal: खड़गपुर में Amit Shah का मेगा रोड शो, बोले- बंगाल को सोनार बांग्ला में बदलेगी BJP

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खड़गपुर में रोड शो (Road Show) के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि BJP बंगाल में परिवर्तन लेकर आएगी और सोनार बांग्ला का सपना पूरा होगा.

रैली में शामिल हुए हजारों लोग

ये रोड शो सूर्यास्त के बाद खड़गपुर BJP कार्यालय से शुरू हुआ और करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मालनचा पेट्रोल पंप पर इसका समापन हुआ. इस दौरान रैली में हजारों लोग शामिल हुए. वहीं, रोड शो देखने के लिए घरों की छतों पर और बालकनी में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे. शाह ने लोगों का अभिवादन किया और कहा, जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाना चाहती है. मैं वादा करता हूं कि भाजपा सरकार असली परिवर्तन लाने में सफल रहेगी, एक बार फिर ‘सोनार बांग्ला’ बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है आयुर्वेदिक में ‘गठिया रोग’ का इलाज?

हिरण्य चटर्जी भी रहे मौजूद

इस दौरान शाह के साथ BJP के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और खड़गपुर सदर सीट से पार्टी के उम्मीदवार हिरण्य चटर्जी भी थे. शाह ने आगे कहा- इस बार भाजपा का नया नारा भी लगा. यह नारा उस ट्रक पर भी लिखा था जिस पर शाह खड़े थे. इसके अलावा पोस्टरों आदि पर भी यह नारा लिखा था.

Source link