Weather Update: 14 शहरों में बरसात का अलर्ट, जानिए कितना बदेलगा राजस्थान का मौसम

40
Weather Update: 14 शहरों में बरसात का अलर्ट, जानिए कितना बदेलगा राजस्थान का मौसम

Weather Update: 14 शहरों में बरसात का अलर्ट, जानिए कितना बदेलगा राजस्थान का मौसम


Weather Today Rajasthan : राजस्थान में पिछले 24 घंटों में तापमान में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके चलते राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश अजमेर में लगभग 5 मिमी दर्ज हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो- तीन ऐसे ही परिवर्तन मौसम में दिखते रहेंगे।

 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में बदला मौसम
  • प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश
  • रविवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना
जयपुर: फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हुई गर्मी से शनिवार को राहत मिल गई। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने से मौसम में बदलाव हो गए। सुबह के बाद देर रात को भी कई शहरों में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मौसम परिवर्तन से असर आगामी दो दिनों तक रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में इसके चलते तापमान में बदलाव हुए हैं।

कई जिलों में हुई बारिश

जयपुर के अलावा पिछले 24 घंटों में कई जिलों में पानी बरसा। अजमेर बूंदी, सीकर,पिलानी, भीलवाड़ा, कोटा, डबोक, बाड़मेर,चित्तौडगढ़ बीकानेर, चूरू और नागौर जिलों में कही-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश अजमेर में 5 मिमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों की आबोहवा में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सिस्टम और उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे विक्षोभ से राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम के बदलाव दिख रहे हैं। यह सिलसिला अभी जारी रहेगा।

जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

बताया जा रहा है कि रविवार और सोमवार को अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में भी मौसम बदलेगा कुल 14 जिलों में बारिश की संभावना है। सबसे ज्यादा असर राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आगामी चार-पांच दिन आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं थंडरस्टॉर्म के साथ हल्की बारिश भी कुछ स्थानों पर होती रहेगी। प्रदेश का तापमान रविवार को अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News