Weather News- सूरज के तेवर फिर तीखे, अगले 48 घंटे में और बढ़ेगा तापमान | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

141
Weather News- सूरज के तेवर फिर तीखे, अगले 48 घंटे में और बढ़ेगा तापमान | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

Weather News- सूरज के तेवर फिर तीखे, अगले 48 घंटे में और बढ़ेगा तापमान | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

Weather News-मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में अगले 48 घंटों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। रविवार को बीकानेर और जैसलमेर में हीट वेव चलेगी और शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा।

जयपुर

Published: May 07, 2022 08:25:54 pm

दो से तीन डिग्री सेल्सियस की होगी बढ़ोतरी
कल बीकानेर और जैसलमेर में हीट वेव का अलर्ट
जयपुर।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बीती शाम जहां राजधानी जयपुर समेत अलवर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, जैसलमेर,उदयपुर सहित अन्य जगहों पर तेज आंधी चलने के साथ ही हल्के मेघ मेहरबान हुए। वहीं शनिवार को एक बार फिर सूरज के तेवर तीखे नजर आए जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में अगले 48 घंटों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। रविवार को बीकानेर और जैसलमेर में हीट वेव चलेगी और शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा। सोमवार को फिर मौसम में बदलाव होगा और बांसवाड़ा,डूंगरपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में हीट वेव चलेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों में हीट वेव का अलर्ट दिया है। इन जिलों में बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनू, टोंक, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर,जोधपुर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले शामिल हैं।
वहीं शनिवार को राजधानी जयपुर का दिन का पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा बांसवाड़ा 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि जोधपुर का रात का पारा 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। बीती रात प्रदेश के 18 जिलों का रात का पारा 25.0डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड हुआ है।

Weather News- सूरज के तेवर फिर तीखे, अगले 48 घंटे में और बढ़ेगा तापमान

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 42.2…………… 28.0
भीलवाड़ा 42.0………. 24.0
वनस्थली 42.9……… 26.0
अलवर 42.2…………… 24.4
जयपुर 41.5………….. 27.6
पिलानी 43.7…………….. 24.3
सीकर 41.0…………. 24.5
कोटा 43.6………………. 28.2
बूंदी 43.6…………………….26.4
चित्तौडगढ़़ ……………………… 25.0
डबोक 40.6………………… 25.0
बाड़मेर 45.0…………….. 29.2
जैसलमेर 44.4…………… 26.5
जोधपुर 43.2…………….. 31.5
फलौदी 44.6
बीकानेर 44.5………………. 28.2
चूरू 43.8…………….. 25.4
श्रीगंगानगर 42.5……………. 24.2
धौलपुर 43.0………………. 24.8
नागौर 44.4……………. 27.6
अंता 43.4…………………. 25.5
डूंगरपुर 44.4…………….. 28.1
संगरिया 42.3……………… 22.0
जालौर 43.7…………………… 26.7
सिरोही 42.6……………….. 28.2
सवाई माधोपुर 43.8
करौली 42.8………………….. 23.6
बांसवाड़ा 45.3…………….. 31.4

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News