Weather News: गलन भरी सर्दी का सितम, आज जयपुर-भरतपुर संभाग में होगी बारिश | Weather News: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance | Patrika News h3>
Weather News: जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक से रविवार और सोमवार को बारिश के आसार बन हुए हैं। वहीं बारिश के बाद प्रदेश में कोहरा एवं ठंड का प्रभाव और बढ़ने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जयपुर
Published: January 23, 2022 10:59:28 am
Weather News: जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक से रविवार और सोमवार को बारिश के आसार बन हुए हैं। वहीं बारिश के बाद प्रदेश में कोहरा एवं ठंड का प्रभाव और बढ़ने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय है, वहीं अरब सागर से हवाएं अपने साथ काफी नमी भी लेकर आ रही हैं। इससे रविवार केवल भरतपुर और जयपुर सम्भाग में हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई गई है। रविवार को जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, गंगानगर, टोंक समेत अन्य जगहों पर कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही गलनभरी सर्दी का एहसास भी बढ़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त प्रभावित हो गया है।
पारे में उतार चढ़ाव का दौर भी जारी है। जैसलमेर के पारे में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू का पारा फिर पहुंचा जमाव बिंदु शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे फसलों पर ओस की बूंदें जम गई।
कल से मौसम साफ रहने के आसार
जयपुर समेत अन्य जगहों पर सोमवार से मौसम साफ रहने के साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होना तय है। इससे ठंड का असर ओर बढेगा। साथ ही ठंडी हवाओं का दौर फिलहाल जारी रहेगा। वहीं बीते दिन अजमेर चूरू, गंगानगर, सीकर, करौली, धौलपुर सहित अन्य जगहों पर हल्के मेघ मेहरबान हुए। इससे पूर्व आज सुबह सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे नजर आए।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीती रात शनिवार को सबसे कम पारा जालौर का 5.2, जयपुर का 10.6, सीकर का 8.5, भीलवाडा का 7.8, नागौर का 7.8, चित्तौड का 6.7, फतेहपुर का 9.4, करौली का 13, बीकानेर का 6.9, फलौदी का 9.4, डबोक 8.4, चूरू का 10.9, जैसलमेर का 7.1, कोटा का 8.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
यहां बरसे मेघ
प्रदेश में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक अलवर में 31.2,पिलानी में 14.2,गंगानगर में 1.7 एमएम बारिश हुई।
अन्नदाताओं के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर सम्भाग के जिलों में किसानों को विशेष तौर पर अलर्ट किया है। जिसमें कृषि मंडियों और धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज और जिंसों को सुरक्षित स्टोरेज करने और भीगने से बचाने को कहा है। खुले आसमान तले पककर तैयार रखी फसलों को भी ढंकने या सुरक्षित स्टोरेज करने की सलाह दी गई है।
अगली खबर

Weather News: जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक से रविवार और सोमवार को बारिश के आसार बन हुए हैं। वहीं बारिश के बाद प्रदेश में कोहरा एवं ठंड का प्रभाव और बढ़ने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जयपुर
Published: January 23, 2022 10:59:28 am
Weather News: जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक से रविवार और सोमवार को बारिश के आसार बन हुए हैं। वहीं बारिश के बाद प्रदेश में कोहरा एवं ठंड का प्रभाव और बढ़ने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय है, वहीं अरब सागर से हवाएं अपने साथ काफी नमी भी लेकर आ रही हैं। इससे रविवार केवल भरतपुर और जयपुर सम्भाग में हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई गई है। रविवार को जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, गंगानगर, टोंक समेत अन्य जगहों पर कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही गलनभरी सर्दी का एहसास भी बढ़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त प्रभावित हो गया है।
पारे में उतार चढ़ाव का दौर भी जारी है। जैसलमेर के पारे में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू का पारा फिर पहुंचा जमाव बिंदु शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे फसलों पर ओस की बूंदें जम गई।
कल से मौसम साफ रहने के आसार
जयपुर समेत अन्य जगहों पर सोमवार से मौसम साफ रहने के साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होना तय है। इससे ठंड का असर ओर बढेगा। साथ ही ठंडी हवाओं का दौर फिलहाल जारी रहेगा। वहीं बीते दिन अजमेर चूरू, गंगानगर, सीकर, करौली, धौलपुर सहित अन्य जगहों पर हल्के मेघ मेहरबान हुए। इससे पूर्व आज सुबह सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे नजर आए।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीती रात शनिवार को सबसे कम पारा जालौर का 5.2, जयपुर का 10.6, सीकर का 8.5, भीलवाडा का 7.8, नागौर का 7.8, चित्तौड का 6.7, फतेहपुर का 9.4, करौली का 13, बीकानेर का 6.9, फलौदी का 9.4, डबोक 8.4, चूरू का 10.9, जैसलमेर का 7.1, कोटा का 8.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
यहां बरसे मेघ
प्रदेश में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक अलवर में 31.2,पिलानी में 14.2,गंगानगर में 1.7 एमएम बारिश हुई।
अन्नदाताओं के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर सम्भाग के जिलों में किसानों को विशेष तौर पर अलर्ट किया है। जिसमें कृषि मंडियों और धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज और जिंसों को सुरक्षित स्टोरेज करने और भीगने से बचाने को कहा है। खुले आसमान तले पककर तैयार रखी फसलों को भी ढंकने या सुरक्षित स्टोरेज करने की सलाह दी गई है।
अगली खबर