Covid curfew: कोरोना के सेकेंड वेव में खुदरा बिक्री में कमजोरी, लेकिन बढ़ गई है इन चीजों की खरीदारी
हाइलाइट्स:
- कोरोना संकट के दौर में ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक्स फैशन एंड अपैरल जैसी कैटेगरी की बिक्री पर दूसरे चरण का काफी असर देखा जा रहा है।
- बड़े फॉर्मेट के स्टोर का फोकस अब होम डिलीवरी (Home Delivery) की तरफ बढ़ गया है।
- बड़े स्टोर में रोजाना के इस्तेमाल की चीजों की बिक्री ठीक-ठाक हो रही है।
नई दिल्ली
कोरोना संक्रमण (Covid Crisis) के इस दौर में खुदरा बिक्री (Retail Sales) में काफी कमजोरी आई है, लेकिन रिटेलर्स का कहना है कि हेल्थ और हाइजीन कैटेगरी के प्रोडक्ट की बिक्री में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही फूड, पर्सनल केयर और होम केयर आइटम सेगमेंट में भी अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है। कोरोना संकट के दौर में हालांकि ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक्स फैशन एंड अपैरल जैसी कैटेगरी की बिक्री पर दूसरे चरण का काफी असर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के दौर में स्मगलर्स भी हो गए हैं क्रिएटिव, जानिए कैसे-कैसे तरीके अपना रहे हैं
जरूरी चीजें ही खरीद रहे लोग
देश भर के रिटेलर का कहना है कि हेल्दी अल्टरनेटिव प्रोडक्ट पर अब लोगों का फोकस दोबारा बढ़ा है। इसमें आयुर्वेदिक टूथपेस्ट और जूस आदि शामिल है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौर में इंस्टेंट फूड और रेडी टू ईट स्नैक्स आइटम की भी मांग काफी बढ़ी है। लोग पोषक तत्व वाले ready-to-eat स्नेक्स की काफी मांग कर रहे हैं।
छोटे पैक की बिक्री बढ़ी
रिटेल कंपनियों का कहना है कि कोरोना संकट में पिछले बार की तरह इस बार भी वैल्यू पैक (Value Pack) अच्छा कारोबार कर रहे हैं। पांच और ₹10 वाले छोटे पैक की बिक्री 20% तक बढ़ गई है। इसमें बिस्किट, केचप, जैम आदि शामिल हैं। लोग अपनी आमदनी अनिश्चित होने की वजह से बड़े और प्रीमियम पैक खरीदने से बच रहे हैं।
गैर जरूरी चीजों का स्टॉक जमा
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में किए गए लॉकडाउन की वजह से कुछ रिटेलर्स के सामने अजीब सी समस्या आ गई है। अपैरल, फैशन और होम केयर प्रोडक्ट (non-essential category) का उनके पास काफी स्टॉक जमा हो गया है। मार्च में उन्होंने इस उम्मीद में अच्छा स्टॉक कर लिया था जिससे कि आने वाले सीजन में मांग बढ़ने के बाद उन्हें आपूर्ति की समस्या से न जूझना पड़े। मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया (METRO Cash & Carry India) के एमडी और सीईओ अरविंद मेंदीरत्ता ने कहा, “अधिक महंगी और गैरजरूरी कैटेगरी (non-essential category) के उत्पाद की बिक्री काफी गिर गई है।”
होम डिलीवरी का बढ़ा चलन
बिग बाजार (Big Bazaar) जैसे बड़े फॉर्मेट के स्टोर चलाने वाले फ्यूचर ग्रुप का फोकस अब होम डिलीवरी (Home Delivery) की तरफ बढ़ गया है। कंपनी का कहना है कि गैरजरूरी कैटेगरी (non-essential category) के उत्पादों की मांग काफी घट गई है। देशभर के रिटेलर का कहना है कि इस समय फूड और अन्य जरूरी आइटम (essential category) की बिक्री ही हो रही है। इस वजह से फैशन और होम केयर जैसी कैटेगरी पर काफी असर पड़ने की आशंका है। बिग बाजार (Big Bazaar) जैसे स्टोर में रोजाना के इस्तेमाल की चीजों की बिक्री ठीक-ठाक हो रही है। इसमें ताजी सब्जियां, ग्रॉसरी और दालें आदि शामिल है। इसके साथ ही दूध जैसे डेयरी प्रोडक्ट की मांग भी बनी हुई है। इस दौर में भी नूडल्स, पास्ता और अचार आदि की बिक्री काफी तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा परिवार समृद्धि योजना और हरियाणा परिवार पहचान पत्र में क्या अंतर है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.