Yaas Impact : बिहार और झारखंड में कमजोर ‘यास’ भी दिखा रहा दम, पटना से रांची तक मई में ही ‘सावन’
हाइलाइट्स:
- बिहार और झारखंड में कमजोर यास भी दिखा रहा दम
- पटना से रांची तक दिख रहा तूफान यास असर
- झारखंड में बारिश के पानी में बह गई बारात की गाड़ी
- बिहार के 4 जिलों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज
पटना:
ओडिशा में कहर बरपाने के बाद यास तूफान बिहार आकर कमजोर पड़ चुका है। लेकिन कमजोर चक्रवाती तूफान का भी बिहार में काफी असर दिख रहा है। हाल ये है कि राजधानी पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 18 घंटे से बिजली गुल है। कई इलाकों में जलजमाव के हालात बन गए हैं।
बिहार में कई जगहों पर रिकॉर्ड बारिश
बिहार के 4 जिलों में मौसम विभाग ने यास तूफान के असर से बारिश का आंकड़ा जारी किया है। इन आंकड़ों को देखकर साफ पता चल रहा है कि इन जिलों में यास के असर से रिकॉर्ड बरसात हुई है। ये बारिश 27 मई की सुबह साढ़े 8 बजे से 28 मई की सुबह साढ़े 5 बजे तक रिकॉर्ड की गई है। इसमें पहले नंबर पर गया जिला है जहां 114 मिलीमीटर बारिश हुई है। दूसरे नंबर पर पूर्णिया है जहां इस दौरान 92 मिमि बरसात रिकॉर्ड की गई है। वहीं तीसरे नंबर पर राजधानी पटना है जहां 86.2 मिमि बारिश हुई है। चौथे नंबर पर भागलपुर है, यहां 32 मिमि बारिश रिकॉर्ड की गई है।
गया की सूखी नदी तक में ऊफान
बिहार के गया जिले को लेकर एक कहावत प्रसिद्ध हैं। पहला बिना पेड़ के पहाड़ (रामशिला) और दूसरा बिना पानी की नदी (फल्गू)। लेकिन यास तूफान के असर से इतनी बारिश हुई कि सूखी रहने वाली नदी फल्गू में भी ऊफान आ गया है।
मौसम विभाग का आज के लिए पूर्वानुमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आनंद शंकर के मुताबिक ‘इस कम दबाव के मौसमी प्रभाव के कारण राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। जबकि, एक दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान हवा की अधिकिम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। इसके साथ ही राज्य के दक्षिण तथा पूर्वी हिस्सों में अगले 24 घंटे और राज्य के मध्य हिस्से में कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है। शंकर ने कहा कि बारिश के कारण निचले क्षेत्र में जल जमाव या बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। इसलिए राज्य के नागरिकों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।’
बिहार में फ्लाइट्स पर असर
बिहार में चक्रवात ‘यास’ के प्रभाव के कारण बृहस्पतिवार को उड़ानें और रेल यातायात के प्रभावित होने के साथ प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। चक्रवात की वजह से पटना शहर में भारी बारिश के कारण शाम को यहां के हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया। एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि हवाई यातायात के निलंबन के कारण चार उड़ानें रद्द कर दी गई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चक्रवात ‘यास’ के कारण मौसम की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पटना एयरपोर्ट से उड़ान परिचालन शुक्रवार 28 मई को सुबह नौ बजे तक निलंबित रहेगा। परिचालन को फिर से शुरू करने पर निर्णय लेने से पहले स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
Jharkhand Cyclone : लातेहार में बही बाराती गाड़ी, चार लोगों ने किसी तरह कूदकर बचाई जान
बिहार-झारखंड में रेल पर असर
पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) ने चक्रवात ‘यास’ के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ऐसी कुल 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आनंद शंकर ने बताया कि अति गंभीर चक्रवात ‘यास’ ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से 26 मई को पार करने के बाद कमजोर हो गया है। वर्तमान में यह एक कम दबाव के क्षेत्र के रूप में झारखंड और बिहार के ऊपर स्थित है। इसके और कमजोर पड़ने और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढने का अनुमान है। शुक्रवार को यह बिहार और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर कम दबाव के क्षेत्र के रूप मे बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.