धन संपत्ति व नौकरी प्राप्त करने के लिए शारदीय नवरात्रि में किये जाने वाले उपाय ?

524
धन संपत्ति व नौकरी प्राप्त करने के लिए शारदीय नवरात्रि में किये जाने वाले उपाय
धन संपत्ति व नौकरी प्राप्त करने के लिए शारदीय नवरात्रि में किये जाने वाले उपाय

धन संपत्ति व नौकरी प्राप्त करने के लिए शारदीय नवरात्रि में किये जाने वाले उपाय ? ( Remedies to be done in Shardiya Navratri to get wealth, property and job ? )

हिंदू धर्म में नवरात्रों का विशेष महत्व होता है. इन नौ दिनों में माँ शक्ति की विभिन्न रूपों में पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में आप जिस भी मनोकामना को लेकर माता की पूजा करते हैं, वह पूरी जरूर होती है. लेकिन पूजा करने का अपना विधि विधान भी होता है. उसके अनुसार पूजा करने से ही हमें पूर्णफल की प्राप्ति होती है. इसी कारण लोगों के मन में नवरात्रि पूजा से संबंधित कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर लोगों के मन में होता है कि धन संपत्ति व नौकरी प्राप्त करने के लिए शारदीय नवरात्रि में क्या उपाय करने चाहिएं. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

धन-संपत्ति

धन संपत्ति की प्राप्ति के लिए उपाय-

धन संपत्ति की प्राप्ति के लिए शारदीय नवरात्रि में आपको 9 दिनों में से कम से कम 5 दिनों तक अपने सभी काम करने के बाद पूजा स्थल के पास पीले आसन पर बैठ जाएं. यहां यह ध्यान रखने की बात है कि आपका मुंह उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिएं. इसके बाद तेल में 9 दीपक जला लिजिएं. ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिएं. दीपक के सामने लाल चावल (चावल को रंग लें) को रखें तथा उसके बाद उस पर एक श्रीयंत्र रखकर उसका कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें. इतना करने के बाद आपको एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करना है. इसके अलावा श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपको शारदीय नवरात्रि में धन संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है तथा उसके योग बनते हैं.

नवरात्रि

नौकरी प्राप्त करने का उपाय-

शारदीय नवरात्रि में मंगल गुरु और शुक्र के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिएं. स्नान करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं. इसके बाद अपने सामने एक पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें तथा इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें. ऐसा करने के बाद इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर मंत्र का 31 बार उच्चारण करें. ऐसा आपको 11 दिनों तक करना है. ऐसा करने के बाद वह माला सिद्ध हो जाती है. जिसके बाद किसी भी नौकरी के लिए उस माला को पहनकर जाते हैं, तो आपको उसमें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है तथा नौकरी का योग बनता है.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के बाद कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करना चाहिए ?

ऐसा माना जाता है कि शारदीय नवरात्रि में पूजा करने से हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. लेकिन पूजा करते समय हमें विधि विधान का ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है, वरना पूजा का पूर्णफल नहीं मिल पाता.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.