Kiara Advani ने रैपर Raja Kumari के म्यूजिक सिंगल में मचाया धमाल, देखिए VIDEO

706
Kiara Advani ने रैपर Raja Kumari के म्यूजिक सिंगल में मचाया धमाल, देखिए VIDEO

नई दिल्ली: अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और बानी जे (Bani J) ने रैपर राजा कुमारी (Raja Kumari) के साथ, ‘आई एम ए रिबेल’ (I’m a Rebel) टाइटल से एक ट्रैक जारी किया है, जो महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता पर केंद्रित है. यह सॉन्ग ऐसे समय रिलीज किया गया है, जब 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्ररीय महिला दिवस मनाया जाएगा.

इस गाने के बारे में राजा कुमारी (Raja Kumari) ने कहा, ‘मैंने हमेशा अपने आप को मेरे म्यूजिक च्वॉइस और करियर में एक रीबेल माना है. मुझे उस ऊर्जा का चित्रण करने के लिए इन गीतों को गढ़ना बहुत पसंद था और मैं बानी जे और किआरा जैसी कई मजबूत महिलाओं के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं.’ देखिए ये VIDEO…

गीत का संगीत वीडियो लॉस एंजिल्स और मुंबई में शूट किया गया. इसके बारे में राजा कुमारी ने आगे कहा, ‘मेरे लिए यह हमेशा अपनी शर्तो पर जीवन जीने के बारे में है, दुनिया क्या सोचती है, इसकी परवाह नहीं है. मैं महिलाओं की अगली पीढ़ी को खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं.’

इसे भी पढ़ें: क्या उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में दो बच्चे से ज्यादा वाले उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे?

Source link