अगले 36 घंटों में तेज शीत लहर चलने की चेतावनी

321

देहरादून। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में तीव्र शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है।

शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाने की संभावनाएं जताई गई हैं। वहीं अगले 36 घंटों के दौरान राज्य के अनेक भागों में तीव्र शीत लहर चलने की संभावनाएं हैं। राज्य के कुछ स्थानों पर अधिक पाला पड़ने की भी संभावनाएं जताई गई हैं

Winter -

मौसम विभाग का कहना है की, पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहि मैदानी इलाकों में 25 के बाद ठंड औऱ अधिक बढ़ सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक अक्तूबर से 19 दिसंबर 2018 तक प्रदेश में हुई बारिश में औसत के मुकाबले 68 प्रतिशत की गिरावट आई है। अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर में 84, चमोली में 39, चंपावत में 85, देहरादून में 67, पौड़ी में 89, टिहरी में 57, हरिद्वार में 58, नैनीताल में 77, पिथौरागढ़ में 63, रुद्रप्रयाग में 75, ऊधमसिंह नगर में 96 और उत्तरकाशी में 57 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश में इस अवधि में 77.9 मिमी के मुकाबले केवल 25.1 मिमी बारिश हुई है।