क्या गर्म देशों में भी COVID-19 का प्रकोप है ?

1030
image source :google
image source :google

क्या गर्म देशों में भी COVID-19 का प्रकोप है

चीन से निकला घातक वायरस COVID-19 ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। अमेरिका , इटली जैसे देश में इस घातक वायरस के सामने पस्त नज़र आरहे है। भारत में कोरोना वायरस का आकड़ा 15000 के पार पहुंच चुका है। विश्व के शक्तिशाली देश भी कोरोना वायरस के कहर से नहीं बच पाए , ऐसी बहुत से खबरे आरही थी की गर्मी में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो जयेगा लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

आमतौर पर सभी वायरस गर्मी बढ़ने पर निष्क्रिय या नष्ट हो जाते हैं, लेकिन कोरोनावायरस 37 डिग्री सेल्सियस पर मानव शरीर में जीवित रहता है, तो अभी तक COVID-19 को निष्क्रिय करने के लिए सटीक तापमान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

COVID-19 अब 110 देशों में फैल गया है जिसका अभी तक कोई टीका या इलाज नहीं है. डॉ. लक्ष्मण जेसानी, सलाहकार, संक्रामक रोग, अपोलो अस्पताल, नवी मुंबई का कहना है कि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि बढ़ा हुआ तापमान वायरस को मार सकता है और गर्मी की शुरुआत में वायरस के प्रसार में भी कमी आ सकती है।

हालांकि, वैज्ञानिकों के पास COVID-19 पर गर्मियों के तापमान के प्रभाव पर कोई निश्चित जवाब नहीं है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने इससे बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी, तो कुछ ने गर्मी से कोरोना वायरस के प्रभाव के बारे में कहा कि जिन देशों में गर्मी ज्यादा है वहां भी कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस वायरस के बारे में ज्यादा कुछ अभी कहा नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़ें : कौन सा ऐसा देश है , जिसने कोरोना वायरस कि समस्या को अच्छी तरह से संभाला ?

यह वायरस कुछ ही महीने पहले दुनिया में दस्तक दी और दुनियाभर के देश इस वायरस के समक्ष बेबस नज़र आरहे है , यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वायरस कि वैक्सीन सितम्बर तक आने की उम्मीद है।