Vivek Oberoi ने प्यार में खाया धोखा, बोले- जितनी लड़कियों को डेट किया, उतना ही अकेलापन महसूस किया

194
Vivek Oberoi ने प्यार में खाया धोखा, बोले- जितनी लड़कियों को डेट किया, उतना ही अकेलापन महसूस किया


Vivek Oberoi ने प्यार में खाया धोखा, बोले- जितनी लड़कियों को डेट किया, उतना ही अकेलापन महसूस किया

ऐक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) आज वाइफ प्रियंका अल्वा (Priyanka Alva) के साथ हैपी मैरिड लाइफ जी रहे हैं, लेकिन शादी के बंधन में बंधने से पहले वह अपने अफेयर्स को लेकर खूब चर्चा में रहे। ऐश्वर्या राय संग विवेक ओबेरॉय का रिलेशनशिप खूब चर्चा में रहा था। लेकिन उनका ब्रेकअप काफी गंदा रहा था और खूब विवादों में भी रहा। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) संग रिश्ते के कारण विवेक ओबेरॉय की सलमान खान (Salman Khan) संग लड़ाई भी हो गई थी। विवेक ओबेरॉय ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की और बताया कि वह एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुके थे जहां वह सिर्फ कैजुअल रिलेशन ही चाहते थे। वह प्यार को लेकर बहुत चिड़चिड़े हो गए थे। लगने लगा था कि जैसे उनकी कोई वैल्यू ही नहीं है।

विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर को लेकर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। काफी उतार-चढ़ावों से गुजरे। निजी जिंदगी में आए उतार-चढ़ावों के कारण विवेक ओबेरॉय चिड़चिड़े हो गए थे। लेकिन उनका प्यार को लेकर नजरिया उस वक्त बदल गया जब उनकी मुलाकात प्रियंका अल्वा से हुई।

विवेक ओबेरॉय बोले-नीचा महसूस किया, लगा कोई इज्जत नहीं
‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘मैं बेहद ईमानदार हूं। चाहे काम हो या फिर मेरे रिश्ते और दोस्त, मैं हर चीज में अपना 100 फीसदी देता हूं। मैं अपनों के साथ हमेशा खड़ा रहता हूं, चाहे जो भी हो जाए। फिर चाहे उसकी कुछ भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। उस वक्त प्यार को लेकर मेरा एक्सपीरियंस ऐसा रहा जहां मैंने नीचा महसूस किया। मुझे लगा मेरी कोई वैल्यू नहीं है। मुझे लगा कि मैंने मेरे रिश्ते में जो कुछ भी दिया उसके बदले में वो इज्जत नहीं मिली जो डिजर्व करता था। वो इज्जत और वो स्वीकृति गायब थी।’

पढ़ें: विवेक ओबेरॉय को है बॉलिवुड से शिकायत, बोले- यहां टैलेंट नहीं सरनेम और लॉबी की वैल्यू है

विवेक बोले-जितनी लड़कियों को डेट किया उतना अकेला फील किया
विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा, ‘उन सब चीजों ने मुझे बहुत चिड़चिड़ा बना दिया था और कड़वाहट से भर दिया था। उस वक्त मैं किसी और के साथ प्यार में नहीं पड़ना चाहता था। मैं बस फ्लिंग चाहता था। एक कैजुअल स्टोरी चाहता था। मैं उस रास्ते पर भी चला। लेकिन मैंने जितनी ज्यादा लड़कियों को डेट किया उतना ही खुद को अकेला महसूस किया। मेरा मतलब मैंने डेट किया। हर बॉक्स चेक किया। जो कुछ भी मुझे खुश रख सकता था, वो सब किया। लेकिन वह रियल नहीं था। पर जब मैं प्रियंका से पहली बार मिला तो इम्प्रैस हो गया। मैं पहली बार किसी को बिना किसी मास्क या मेकअप के देख रहा था।’

विवेक ओबेरॉय Exclusive: पहली फिल्म कंपनी की कमाई से किया था यह काम

विवेक ने प्रियंका से 2010 में की थी शादी, दो बच्चों के पिता
विवेक ओबेरॉय ने साल 2010 में प्रियंका अल्वा से शादी कर ली और आज वह दो बच्चों के पैरंट्स हैं। विवेक और प्रियंका का एक बेटा और एक बेटी हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय एक मलयालम और तेलुगु फिल्म के अलावा हिंदी फिल्म Iti: Can You Solve Your Own Murder dagger में नजर आएंगे।



Source link