Virat Kohli vs Babar Azam: दोनों टीमों के रन मशीन की ताकत, कमजोरी और X फैक्टर, जानें कौन क्यों है भारी?

154
Virat Kohli vs Babar Azam: दोनों टीमों के रन मशीन की ताकत, कमजोरी और X फैक्टर, जानें कौन क्यों है भारी?


Virat Kohli vs Babar Azam: दोनों टीमों के रन मशीन की ताकत, कमजोरी और X फैक्टर, जानें कौन क्यों है भारी?

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup 2022) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 में होने वाले महा मुकाबले का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 23 अक्टूबर को आने में गिनती के घंटे बचे हुए हैं। एक ओर भारतीय टीम में मौजूदा दौर के सबसे बड़े रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली हैं तो दूसरी ओर बाबर आजम भी गजब की फॉर्म में हैं। बाबर आजम (Virat Kohli vs Babar Azam) हर हाल में विराट कोहली से हो रही तुलना में भारी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन कोहली का करिश्माई बल्ला अब फिर सीना तान चल रहा है।

सोचकर ही रोमांच की पराकाष्ठा का अनुभव करने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों का सर्वस्व दांव पर लगा है। भारत ने अब तक हुए 6 मैचों में से 5 बार पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है तो इस बार वह जीत का सिक्सर जड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हालांकि, इस मैच में काफी कुछ निर्भर करेगा दोनों टीमों के इन दोनों बल्लेबाजों पर। आइए जानें, विराट कोहली और बाबर में कौन और क्यों भारी है…

इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली: भारतीय कप्तान विराट कोहली इस फॉर्मेट के किंग हैं। उनके नाम सबसे अधिक रन और सबसे अधिक हाफ सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज है। वह एक के बाद एक लगातार क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। जब तक वह मैदान पर होते हैं विपक्षी टीम के गेंदबाजों में खौफ रहता है। अब तक उन्होंने 109 मैचों में 33 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी की बदौलत 3712 रन बनाए हैं। इस दौरान औसत शानदार 50.85 और स्ट्राइक रेट 138.1 रहा है।
बाबर आजम: बाबर टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 92 मैचों में 43.66 की औसत से 3231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम दो शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 129.65 रहा है।

ताकत
विराट कोहली: धाकड़ रिकॉर्ड। पाकिस्तानी टीम के खिलाफ हमेशा ही स्कोर करते हैं। बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं। विपक्ष में पाकिस्तान हो तो आक्रामक तेवर उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा सकती है, जो फैंस को भी खूब पसंद आता है।
बाबर आजम: स्ट्रोकिंग प्लेयर हैं। बड़ी टीमों के खिलाफ मौके कम मिले हैं, लेकिन शॉट सिलेक्शन को लेकर उनकी तुलना कोहली से की जाती है। कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स उन्हें कवर ड्राइव में कोहली से बेहतर आंकते हैं। मैदान पर कूल रहते हैं। कप्तानी में टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा है।

कमजोरी
विराट कोहली: विराट कोहली की फॉर्म लौट आई है, लेकिन इसके बावजूद पुराने अंदाज का इंतजार है। शुरुआत में ही आकर स्ट्रोक की कोशिश कर रहे हैं, जो उनका अंदाज नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो वह जल्दी आउट हो सकते हैं।
बाबर आजम: फॉर्म अच्छी है, लेकिन मैदान पर टिकने में टाइम लेते हैं। स्ट्राइक रेट खराब है और इस वजह से वह पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर भी हैं। उनकी धीमी पारी हार की वजह बन सकती है।

Rohit Sharma vs Babar Azam: रोहित शर्मा के आगे कहां टिकते हैं बाबर? हिटमैन का रिकॉर्ड देख चौंधिया जाएंगी आंखेंIND vs PAK: मर जाऊंगी तो भी शौहर पहले मैच देखेगा… भारत से मैच की दीवानगी पर जब बोली पाकिस्‍तानी एक्ट्रेसShan Masood Pakistan: भारत मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज के सिर में लगी बॉल, हलक में अटकी जान, पहुंचा अस्पताल



Source link