यह कीर्तिमान रचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

306

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने दाम्बुला वनडे में ओपनर शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की। धवन ने नाबाद 132 रन बनाए, वहीं कोहली 82 रन पर नॉट आउट रहे। 28 साल के भारतीय कप्तान 100.02 की औसत से लक्ष्य का पीछा करने में अब तक 4001 रन बना चुके हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक अब उनसे आगे इस मामले में रिकी पॉन्टिंग (4186 रन, 57.34 की औसत) और सचिन तेंदुलकर (5490 रन, 55.45 की औसत) हैं। पिछले ही महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में हुए पांचवे वनडे मैच में कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18वां शतक ठोककर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था। सचिन ने 232 पारियों में 17 शतक ठोके थे, जबकि कोहली ने सिर्फ 102 पारियों में उन्हें पीछे छोड़ दिया।