Video: बढ़ती जा रही है कैट फाइट! अब कश्मीरा शाह ने इशारों में उर्फी जावेद को कहा ‘अनपढ़’, खूब उड़ाई खिल्ली

142
Video: बढ़ती जा रही है कैट फाइट! अब कश्मीरा शाह ने इशारों में उर्फी जावेद को कहा ‘अनपढ़’, खूब उड़ाई खिल्ली


Video: बढ़ती जा रही है कैट फाइट! अब कश्मीरा शाह ने इशारों में उर्फी जावेद को कहा ‘अनपढ़’, खूब उड़ाई खिल्ली

उर्फी जावेद (Urfi Javed)और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की कैट फाइट बढ़ती जा रही है। इनका ये विवाद (Urfi Kashmera fight) ऋतिक रोशन की ऐक्स वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) के बयानों से शुरू हुआ था, जिसमें कश्मीरा भी कूद पड़ीं। उन्होंने उर्फी के लिए कहा कि ‘ऐसे लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हैं’ तो उर्फी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं, रियल लाइफ में नहीं, लेकिन आप तो दोनों जगह नहीं हो।’ अब एक बार फिर कश्मीरा ने उर्फी (Kashmera Shah reply to Urfi Javed) को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट की खिल्ली उड़ाई है। ये सलाह देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर सिर्फ फोटो खिंचाने नहीं, बल्कि टिकट लेकर जाया करो।

कश्मीर शाह ने उस वाकिये का जिक्र किया, जब उर्फी जावेद की एक वॉचमैन से कहासुनी हो गई थी। इसको लेकर अब कश्मीरा ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘मैं उर्फी को जानती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि वो इंस्टाग्राम पर फेमस है। ये वो ही लड़की है ना, जिसे वॉचमैन ने निकाला था, बिल्डिंग में आने से मना किया था… सॉरी सॉरी.. रोड पर खड़े रहने से मना किया था.. मुझे उसके लिए काफी बुरा लगा था।’

उर्फी को इशारों में कहा ‘अनपढ़’


फिर कश्मीरा ने इशारों में उर्फी को अनएजुकेटेड तक कह दिया। वो बोलीं, ‘इसलिए मैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बोलती रहती हूं। एजुकेटेड होतीं तो पता होता कि मैं कौन हूं! ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ती।’

‘एयरपोर्ट पर टिकट लेकर जाया करो!’
उर्फी की खिल्ली उड़ाते हुए कश्मीरा ने आगे कहा, ‘मैं एक सजेशन देना चाहती हूं कि एयरपोर्ट पर टिकट लेकर जाया करो, ऐसे सिर्फ वहां जाकर, खड़े रहकर और फोटोज खिंचा कर गाड़ी में बैठकर वापस आ जाओ, ये देखकर अच्छा नहीं लगता!’

रानी मुखर्जी भी फेमस नहीं है क्या?
कश्मीरा ने रानी मुखर्जी का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ‘वैसे वो सही है, उसे कहना कि इंडिया में बहुत सारे लोग हैं, जिनके पास फोन नहीं है, इंस्टाग्राम छोड़ो। तो वो मुझे जानते हैं। फिल्में करती हूं ना। वैसे हां, रानी मुखर्जी भी इंस्टाग्राम पर नहीं है, वो भी फेमस नहीं है क्या?

कैसे शुरू हुई थी कैटफाइट?

farah urfi

ऋतिक रोशन की ऐक्स वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर सवाल उठाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘सॉरी, लेकिन इस यंग लड़की को अजीबोगरीब कपड़े पहनने के लिए फटकार लगनी चाहिए। इसका लोग मजाक बना रहे हैं और ये सोच रही है कि इसके ड्रेसिंग सेंस को पसंद कर रहे हैं। उम्मीद है कि कोई ये बात उसे समझाएगा।’ इस ट्वीट के बाद उर्फी ने उन्हें करारा जवाब दिया।

उर्फी ने किया पलटवार


उर्फी ने फराह खान अली को जवाब देते हुए सवाल पूछा कि ‘आपकी नजरों में टेस्टफुल ड्रेसिंग क्या है? क्या आप मुझे बताएंगी! मुझे पता है कि लोग मेरी ड्रेसिंग सेंस को पसंद नहीं करते हैं। मैं किसी बबल में नहीं हूं। मुझे लोगों की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपके रिश्तेदार ऐसी फिल्में करते हैं और बनाते हैं, जिसमें वुमन छोटे कपड़े पहनकर आइटम नंबर करती हैं तो क्या वो टेस्टफुल है?’

कश्मीरा शाह विवाद में कूदीं
उर्फी के इस जवाब के बाद इस विवाद में कमीडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीर शाह विवाद में कूद पड़ीं। उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं ऐसे लोगों के बारे में बात भी नहीं करती हूं, जो सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हैं और उनके रिज्यूमे में काम जीरो है। मैं अपना करियर बना रही हूं। मैं ऐसी फिल्में बनाने में बिजी हूं, जो दुनिया में बदलाव लाएंगी। जो लोग सिर्फ स्पॉट होकर अपना करियर बना रहे हैं, मेरी नजर में ऐसे लोग करियर माइंडेड नहीं हैं। मुझे यकीन है कि फराह और सुजैन भी ऐसा ही सोचते होंगे। मुझे नहीं लगता कि दोनों किसी को शर्मिंदा करेंगे। वे ऐसे लोगों को जानते भी नहीं होंगे। मैं भी ऐसे लोगों को नहीं जानती हूं, जो कटे-फटे कपड़े पहनकर इधर-उधर घूम रहे हैं।’

फिर उर्फी ने कश्मीरा को दिया करारा जवाब
कश्मीरा शाह के इस बयान के बाद उर्फी ने उन्हें करार जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इसे पढ़ा तो मुझे ऐसा सोचने वाले लोगों को देखकर दुख हुआ। उन्होंने जो बयान दिया है, उसमें एक वैलिड प्वॉइंट है। मैं इंस्टाग्राम पर पॉप्युलर हूं, रियल लाइफ में नहीं, लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि आप दोनों जगह नहीं हैं।’

kashmira shah urfi javed





Source link