VIDEO: नयनतारा की इस बात पर लट्टू हुए विग्नेश, शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का टीजर रिलीज

48
VIDEO: नयनतारा की इस बात पर लट्टू हुए विग्नेश, शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का टीजर रिलीज


VIDEO: नयनतारा की इस बात पर लट्टू हुए विग्नेश, शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का टीजर रिलीज

Edited by वर्षा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 9, 2022, 5:42 PM

साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ कहे जाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा की शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल’ का टीजर रिलीज हो चुका है।आइए नयनतारा की शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का टीजर वीडियो दिखाते हैं।

 

नयनतारा और विग्नेश शिवन

हाइलाइट्स

  • ‘नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल’ का टीजर रिलीज
  • नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी पर आधारित है डॉक्यूमेंट्र
  • नयनतारा ने 9 जून 2022 को रचाई थी शादी
साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ कहे जाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल में ही डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ शादी रचाई। दोनों की शादी पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसका नाम दिया है ‘नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल’। अब इस डॉक्यूमेंट्री का टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है जिसमें नयनतारा की शादी की झलकियों को देख पाएंगे। विदेश में पहले से ये ही ट्रेंड रहा है कि स्टार्स अपनी शादी व प्रेग्नेंसी के फोटोशूट मंहगे दामों में बेचते हैं। अब ये ट्रेंड भारत में भी देखने को मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा ने अपनी शादी के क्लिप के लिए नेटफ्लिक्स से अच्छी खासी रकम वसूल की है। आइए नयनतारा की शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का टीजर वीडियो दिखाते हैं।

नयनतारा और विग्नेश (Vignesh Shivan) ने 9 जून 2022 को महाबलेश्वर में शादी की थी। इस शादी में शाहरुख खान, मणिरत्नम से लेकर तमाम स्टार्स इस शादी में पहुंचे थे। शादी की तस्वीरों को खुद नयनतारा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब ‘नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल’ (Nayanthara Beyond The Fairytale) से भी नई झलकी देखने को मिली है।


प्यार पर नयनतारा ने क्या कहा
इस वीडियो में नयनतारा (Nayanthara Wedding) की शादी का पूरा माहौल देखा जा सकता है। दोनों की प्राइवेट सेरेमनी की झलकियां भी देखने को मिलती है। नयनतारा इस वीडियो में कहती हैं कि, मेरा काम में हमेशा विश्वास रहा है। ये भी जानकर बहुत अच्छा लगता है कि आपके पास इतना सारा प्यार व स्नेह है।
Aamir Khan: तलाक के बाद आमिर का किरण राव और रीना के साथ ऐसा है रिश्ता, कहा- हफ्ते में एक बार जरूर मिलते हैं
विग्नेश शिवन ने पत्नी नयनतारा के बारे में क्या कहा
वहीं विग्नेश पत्नी नयनतारा (Nayanthara Marriage)के बारे में कहते हैं कि उन्हें एक्ट्रेस की सबसे अच्छी बात उनके नेचर की लगती है। उनका केरेक्टर बहुत इंस्पायरिंग हैं। वह अंदर से बाहर तक बहुत खूबसूरत हैं। अभी फिलहाल ‘नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल’ की रिलीज डेट का मेकर्स ने खुलासा नहीं किया है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network





Source link