14 साल, 9 फिल्‍में… गजनी से ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान तक आमिर खान का बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

136
14 साल, 9 फिल्‍में… गजनी से ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान तक आमिर खान का बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड


14 साल, 9 फिल्‍में… गजनी से ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान तक आमिर खान का बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

आमिर खान की फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस शुक्रवार 11 अगस्‍त 2022 को रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर बायकॉट के नारों के कारण यह फिल्‍म लगातार चर्चा में है। हॉलीवुड फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ के इस ऑफिश‍ियल रीमेक से आमिर खान को ढेर सारी उम्‍मीदें हैं। बीते कुछ महीनों से जिस तरह हिंदी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार पिट रही हैं, इंडस्‍ट्री की भी उम्‍मीद आमिर की इस फिल्‍म से बंधी है। आमिर खान मौजूदा वक्‍त में बॉलीवुड के किसी भी दूसरे सुपरस्‍टार से अलग हैं, अलहदा हैं। वह साल में तीन-चार फिल्‍में नहीं करते, बल्‍क‍ि साल में एक फिल्‍म लेकर आते हैं। हालांकि, 2018 में आई उनकी पिछली रिलीज ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ बुरी तरह पिट गई थी। ऐसे में आमिर के लिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ का सुपरहिट होना और इसका करोड़ों में कमाई करना दोनों बहुत जरूरी है। बीते 14 साल में आमिर खान की 9 फिल्‍में रिलीज हुई हैं। 14 साल का जिक्र इसलिए कि यही वह दौर है, जब बॉलीवुड में फिल्‍म के हिट या फ्लॉप की परिभाषा बदली है। इसी दौर में फिल्‍म की कमाई मायने रखने लगी और यह देखा जाने लगा कि आख‍िर फिल्‍म 100 करोड़, 200 करोड़ या 300 करोड़ से 1000 करोड़ तक पहुंच पाती है यानहीं।

बायकॉट के नारों के बीच Laal Singh Chaddha की अडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। दिलचस्‍प बात यह है कि सिर्फ तीन दिनों में इस फिल्‍म ने 5 करोड़ रुपये अडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये के आसपास आसानी से कमा लेगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टक्‍कर Box Office पर अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ से भी है। ‘सूर्यवंशी’ के बाद अक्षय कुमार खुद लगातार पिट रही फिल्‍मों का दंश झेल रहे हैं। बात आमिर खान की करें तो आइए जरा इतिहास के पन्‍ने पलटते हैं और देखते हैं कि बीते 14 साल में रिलीज Aamir Khan की 9 फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर कितने का कारोबार किया-

गजनी (Ghajini)

फिल्‍म गजनी का पोस्‍टर

साल 2008 में आई ‘गजनी’ को तमिल फिल्‍मों के मशहूर डायरेक्‍टर एआर मुरुगदास ने बनाया था। यह उनकी ही 2005 में आई फिल्‍म का रीमेक थी। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ इस फिल्‍म की बॉक्‍स ऑफिस पर टक्‍कर हुई थी और ‘गजनी’ ने तब पहले दिन दम दिखाते हुए 9.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले वीकेंड में इस फिल्‍म ने 29.62 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि 52 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने भारत में लाइफटाइम 157.14 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।

थ्री इडियट्स (3 Idiots)

3-idiots

फिल्‍म थ्री इडियट्स का पोस्‍टर

साल 2009 में रिलीज ‘थ्री इडियट्स’ आमिर खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से है। इस फिल्‍म में भी उनके साथ करीना कपूर खान थीं। दोनों तीसरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में साथ काम कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 12.98 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। पहले वीकेंड में फिल्‍म ने 37.96 करोड़ रुपये कमा लिए थे। जबकि लाइफटाइम इस फिल्‍म ने देश में 273.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

navbharat times -Box Office: 2022 की टॉप-10 फिल्‍में, लाल सिंह चड्ढा vs रक्षा बंधन की टक्‍कर से पहले हिंदी फिल्‍मों का ये है हश्र
धोबी घाट (Dhobi Ghat)

dhobi ghat

फिल्‍म धोबी घाट के एक सीन में आमिर खान

साल 2010 में रिलीज ‘धोबी घाट’ में आमिर खान ने अरुण का किरदार निभाया था। किरण राव के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म सिर्फ 600 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी, बावजूद इसके इसने पहले दिन 2.78 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले वीकेंड में इस फिल्‍म ने 8.57 करोड़ रुपये कमाए। जबकि लाइफटाइम इस फिल्‍म ने भारत में 18.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

तलाश (Talaash)

talaash

फिल्‍म तलाश का पोस्‍टर

करीना कपूर के साथ आमिर खान की दूसरी फिल्‍म ‘तलाश’ थी। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन रीमा कागती ने किया था। इस फिल्‍म ने पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 12.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्‍म में आमिर खान और करीना कपूर के साथ रानी मुखर्जी भी थीं। पहले वीकेंड में इस फिल्‍म ने 45.66 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जबकि इसकी देशभर में लाइफटाइम कमाई 124.08 करोड़ रुपये थी।

navbharat times -Opinion: लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट से आमिर खान नहीं, अक्षय कुमार की उड़ी है रातों की नींद, हुआ है तगड़ा घालमेल?
धूम 3 (Dhoom 3)

dhoom 3

साल 2013 में आमिर खान ने डबल रोल में दर्शकों का मनोरंजन किया। धूम फ्रेंचाइजी की ‘धूम 3’ में आमिर खान के साथ कटरीना कैफ थीं। विजय कृष्‍ण आचार्य के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म 3650 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 32.48 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। पहले ही वीकेंड में इसने 97.25 करोड़ रुपये कमा लिए थे। जबकि देशभर में इसकी लाइफटाइम कमाई 348.73 करोड़ रुपये रही।

पीके (PK)

pk

फिल्‍म पीके का पोस्‍टर

साल 2014 में आमिर खान ‘पीके’ लेकर आए थे। राजकुमार हिरानी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में उनके साथ अनुष्‍का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी थे। यह फिल्‍म देशभर में 3600 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। इसने ओपनिंग डे पर 25.45 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तरह यह फिल्‍म भी रिलीज से पहले विवादों में थी। पहले वीकेंड में इस फिल्‍म ने 93.82 करोड़ रुपये कमाए। जबकि देशभर में इसने लाइफटाइम 337.724 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की।

दंगल (Dangal)

dangal

फिल्‍म दंगल का पोस्‍टर

साल 2016 में देशभर में 4250 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज ‘दंगल’ ने देश के साथ ही विदेशी बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रचा। नितेश तिवारी के डायरेक्‍शन में बनी इस स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये कमाए। पहले वीकेंड में ही इस फिल्‍म ने 104.53 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया था। जबकि इसकी लाइफटाइम कमाई देशभर में 495.25 करोड़ रुपये रही। वर्ल्‍डवाइड इस फिल्‍म ने 702.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

navbharat times -Opinion: ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बायकॉट तो दूर की बात, एक फिल्‍म हिट नहीं करवा पाती है ये ट्रोल आर्मी!
सीक्रेट सुपरस्‍टार (Secret Superstar)

secret superstar

फिल्‍म सीक्रेट सुपरस्‍टार का पोस्‍टर

साल 2017 में रिलीज आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ ने गजब कमाल किया था। अद्वैत चंदन के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म देश में सिर्फ 1750 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई। इसने पहले दिन 4.77 करोड़ रुपये कमाए। पहले वीकेंड में 22.56 करोड़ रुपये का बिजनस किया। जबकि देशभर में लाइफटाइम 62.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन इस फिल्‍म ने चीज चीन में रिलीज के बाद गजब की फुर्ती दिखाई। ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ ने वर्ल्‍डवाइड 122.53 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया।

ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान (Thugs of Hindostan)

thugs of hindostan

फिल्‍म ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान का पोस्‍टर

आमिर खान की पिछली रिलीज ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्‍म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्‍चन भी थे। विजय कृष्‍ण आचार्य के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का बजट 310 करोडरुपये था। लेकिन इस फिल्‍म ने लाइफटाइम देशभर में सिर्फ 176.43 करोड़ रुपये का बिजनस किया। फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करते हुए 48.27 करोड़ रुपये बटोरे थे। पहले वीकेंड में इसने 98.45 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन इसके बाद फिल्‍म धड़ाम से गिर गई।



Source link