Vicky Kaushal की Ex गर्लफ्रेंड Harleen Sethi ने इशारों में मारा ताना! लोग बोले- मूव ऑन कर लो अब

234
Vicky Kaushal की Ex गर्लफ्रेंड Harleen Sethi ने इशारों में मारा ताना! लोग बोले- मूव ऑन कर लो अब

Vicky Kaushal की Ex गर्लफ्रेंड Harleen Sethi ने इशारों में मारा ताना! लोग बोले- मूव ऑन कर लो अब

बॉलिवुड ऐक्टर विक्की कौशल अपनी दमदार ऐक्टिंग का लोहा कई फिल्मों में मनवा चुके हैं। कड़ा संघर्ष करने के बाद शोहरत उनके कदम चूम रही है। वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नंबर वन ऐक्टर्स में से एक हैं। वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो शादीशुदा लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल ही कटरीना कैफ का हाथ थामा था। लेकिन सालों पहले उन्होंने एक और ऐक्ट्रेस को डेट किया था, जिनका नाम हरलीन सेठी है। हरलीन को वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्युटीफुल’ के लिए जाना जाता है और वो बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। अब जब दोनों एक-दूसरे की लाइफ से कबका निकल चुके हैं तो हरलीन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके देखने के बाद यही कहा जा रहा है कि उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड विक्की को इशारों में ताना मारा है!

जानकारी के मुताबिक, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जब ‘मनमर्जियां’ (2018) की शूटिंग कर रहे थे, जब वो हरलीन सेठी (Harleen Sethi) को डेट कर रहे थे। हालांकि, एक साल बाद ही इनके रिश्ते में खटास आ गई और ये रिश्ता टूट गया। बताया जाता है कि इस ब्रेकअप की वजह कोई और नहीं, बल्कि कटरीना कैफ (Katrina Kaif) थीं। दोनों नजदीक आने लगे थे, जिसकी वजह से हरलीन ने रिश्ता तोड़ (Vicky Harleen Breakup Reason) दिया था। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि इनके ब्रेकअप की वजह कटरीना नहीं, बल्कि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) थीं। फिलहाल, विक्की और हरलीन ने कभी इस बारे में बात नहीं की।

Leaked Pics: विक्की कौशल क्रोएशिया में तृप्ति डिमरी संग हुए रोमांटिक, सॉन्ग शूट से लीक हुईं खूबसूरत तस्वीरें

Harleen Sethi vicky kaushal

हरलीन सेठी विक्की कौशल

हरलीन ने कसा तंज! (Harleen Sethi New Post)



खैर, हरलीन के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बॉयफ्रेंड की तुलना में सड़क में ज्यादा गहराई है… आउटफिट: बॉयफ्रेंड का ट्रैकसूट।’ इस कैप्शन के साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी लगाया है।

लोगों ने दी मूव ऑन करने की सलाह

Harleen Sethi post

हरलीन सेठी के पोस्ट पर लोगों के कॉमेंट्स

हरलीन ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया, वैसे ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। हर कोई उन्हें मूव ऑन करने के लिए कह रहा है। एक ने लिखा, ‘अब मूव ऑन कर लो’। दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘इंडियन एंबर हर्ड!’

Vicky Kaushal-Katrina Kaif जल्द ही फैंस को दे सकते हैं ये Good News !

कटरीना को छोड़, इस एक्ट्रेस संग कर रहे रोमांस



विक्की कौशल की बात करें तो उनके पास कई सारी फिल्में हैं। वो ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘सैम बहादुर’, ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ और ‘लुका छुपी 2’ जैसी मूवीज में नजर आएंगे। वो हाल ही में तृप्ति डिमरी संग रोमांस करते नजर आए। दोनों क्रोएशिया में फिल्म ‘बुलबुल’ की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Source link