Varanasi News: काशी की बेटी शालिनी पटेल ने बीएड परीक्षा में किया UP टॉप, बनना चाहती हैं IAS h3>
शालिनी पटेल ने बीएचयू से बीए और एमए किया है। उनके पिता राजमिस्त्री हैं जिन्होंने खून पसीने की कमाई से शालिनी को अच्छी शिक्षा दिलाई। शालिनी एक भाई और तीन बहनें हैं। वह आगे चलकर यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने अपने गांव के स्कूल से कक्षा 12 तक पढ़ाई की है।
अपने परिवार के साथ शालिनी पटेल
अभिषेक झा, वाराणसी: बेहद साधारण परिवार की शालिनी पटेल ने वाराणसी का नाम रोशन कर दिया है। B.Ed की परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में शालिनी ने टॉप किया है। बीएचयू से एमए की पढ़ाई कर चुकीं शालिनी के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। लंका थाना क्षेत्र के डाफी इलाके में रहने वालीं शालिनी शुरुआत से ही बच्चों को पढ़ाने के साथ खुद भी पढ़ती थीं। शालिनी ने दूसरे प्रयास में प्रदेश में पहला स्थान प्रात किया है। आगे चलकर वह सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं।शालिनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया। उन्होंने बताया कि 2022 में जब उन्होंने B.ed का एग्जाम दिया था तब उनके अच्छे नंबर नहीं आए थे। इस बार उन्होंने खुद से घर पर ऑनलाइन और कुछ किताबों की मदद से तैयारी की और सफलता हासिल की। वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं।
गांव से 12 तक पढ़ाई, फिर बीएचयू से एमए
शालिनी ने बताया कि उन्होंने अपने गांव के जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज से 12 तक पढ़ाई की। इसके बाद बीएचयू से बीए और एमए प्रथम स्थान से पास किया। शालिनी ने बचपन से ही बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का भरकस प्रयास भी किया। कक्षा 6 में पढ़ते हुए घर पर ही गांव के ही बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती थी। वह अभी भी शाम को गांव के कुछ बच्चों को पढ़ाती हैं।
एक भाई और तीन बहन
शालिनी साधारण परिवार से हैं। उनके पिता कल्लू राम पटेल राजगिरि मिस्त्री हैं। माता अनिता देवी गृहणी हैं। शालिनी के एक भाई और तीन बहन हैं। घर में सबकी पढ़ाई का जिम्मा पिता पर ही है। भाई भी अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाते हैं। मां ने बताया शालिनी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं में भी अग्रणी रही है। उसने महामना मालवीय शोध केंद्र बीएचयू से ईको-स्किल्ड गंगामित्र का भी प्रशिक्षण लिया है। साथ ही कक्षा छह पास करने के बाद से गांव के आसपास के बच्चों को पढ़ाती भी थी। शुरुआत से ही शालिनी को बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता था।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पढ़ें लेटेस्ट उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें लोकप्रिय Varanasi News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews