चीन की कौन -सी वैक्सीन पर कोरोना को मात देने का किया जा रहा है?

265

कोरोना वायरस के बढ़ते वायरस के मामले काफी तेज़ी से बढ़ रहे है। इस वायरस के खिलाफ जांग में कई दवाई और वैक्सीन खोजी जा रही है। आपको बताना चाहेंगे की कोरोना वायरस को मात देने के लिए चीन की सिनोवेक बायोटेक (Sinovac Biotech) कंपनी के और से दावा पेश किया गया है की उसकी वैक्सीन ट्रायल में काफी असरदार सिद्ध हुई है। साथ ही यह भी बता दे की कंपनी के अनुसार इस वैक्सीन का नाम कोरोनावैक रखा गया है और कोरोनावैक ने पहले/दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) हासिल कर लिया है।

कोरोना

यह कंपनी चीन के बीजिंग में स्थित इस कंपनी के मुताबिक इस वैक्सीन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट अभी तक नज़र नहीं आया है। 14 दिनों के अंतराल पर दी गई इस वैक्सीन के दो हफ्तों के बाद 90 फीसदी से भी ज्यादा लोगों में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी विकसित हुई।

चीन में पहले और दूसरे चरण का ये ट्रायल 18 से 59 आयु वर्ग के 743 स्वस्थ लोगों पर किया गया था।

चीन की

यह वैक्सीन लोगो के लिए कोरोना वायरस से बचने के लिए उम्मीद की किरण लाई है। देखना होगा की कोरोना वायरस जैसे घातक वायरस को मात देने के लिए चीन की यह दवा कितनी कारगार सिद्ध होती है।

जैसे चीन ने निकला कटना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा राखी है सैकड़ो लोग इससे संकर्मित नज़र आरहे है क्या चीन से ही इसकी पुख्ता वैक्सीन निकलेगी और लोगो को कोरोना से निजात दिलाएगी।

यह भी पढ़े:  जाने किन देशों में कोरोना वायरस नहीं फैला