Vaccination in Punjab: CM अमरिंदर-सिद्धू झगड़ रहे और इधर पंजाब पर कोरोना का बड़ा खतरा
हाइलाइट्स:
- पंजाब में मंडरा रहा कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा
- वैज्ञानिकों ने देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर जारी किया है अलर्ट
- वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोविड-19 वायरस से लड़ा जा सकता है
- पंजाब में वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर नहीं है अमरिंदर सिंह सरकार
चंडीगढ़
इस समय पड़ोसी राज्य कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन पर ध्यान दे रहे हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं, राज्य कवर को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, पंजाब में कुछ नहीं हो रहा है। नई दिल्ली एम्स के प्रमुख रणदीप गुलेरिया सहित देश के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ संक्रमण की तीसरी लहर अगले दो-तीन महीने में आने को लेकर चेतावनी जारी कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे निपटने के लिए फुल वैक्सीनेशन जरूरी है।
भौगोलिक बाधाओं के बावजूद, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी राज्य ने अब तक अपनी 6.4 फीसदी आबादी को पूरी तरह से टीकाकरण करने में कामयाबी हासिल की है। यह राष्ट्रीय औसत 3.8 प्रतिशत से लगभग दोगुना है और 36.1 फीसदी लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है।
पंजाब में आबादी का 4.1 फीसदी ही वैक्सीनेशन हुआ
हरियाणा ने अपनी 4.1 फीसदी आबादी को पूरी तरह से वैक्सीनेशन पूरा कर लिया है। 23 फीसदी लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। पंजाब ने अब तक केवल 2.9 प्रतिशत लोगों का ही वैक्सीनेशन किया है। राज्य ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक विशेष अभियान चलाया और 5,15,276 लाभार्थियों को टीका लगाया।
योग दिवस पर चली ड्राइव भी नहीं हुई सफल
दूसरी ओर, पंजाब उन राज्यों की सूची में शामिल है, जिन्होंने योग दिवस पर एक लाख टीकाकरण पार नहीं किया। पूरे देश में रेकॉर्ड 85.96 लाख वैक्सीन खुराक दी गई। राज्य ने केवल 2.9 फीसदी लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया है। राज्यों में अब तक कोविड के पांच लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। पंजाब सिर्फ, बिहार में (1.7), उत्तर प्रदेश (1.8) फीसदी और मध्य प्रदेश में (2.6) से आगे है।
अप्रैल की तुलना में मई में घटा वैक्सीनेशन
16 जनवरी को पंजाब में वैक्सीनेशन शुरू हुआ और पूरी जनवरी में केवल 55,387 लोगों का टीकाकरण हुआ। राज्य ने अप्रैल में सबसे ज्यादा 2,438,366 टीका लगाए गए। मई में यह संख्या घटकर 1,573,315 हो गई और 21 जून तक 1,291,047 का ही वैक्सीनेशन हुआ।
पंजाब को दिया गया टारगेट भी नहीं हो पा रही पूरा
पंजाब में वैक्सीनेशन का जो टारगेट है, राज्य वह भी पूरा नहीं कर पा रहा है। राज्य का जिलेवार टारगेट 228,571 वैक्सीनेशन का है, इसके विपरीत पंजाब में सिर्फ 94,996 लोगों को टीका लगा। 21 जून तक राज्य सिर्फ 41 फीसदी टारगेट ही पूरा कर सका है। सिर्फ पांच जिले ऐसे हैं जहां 50 फीसदी टारगेट पूरा किया गया है। लुधियाना में 1,029,272 लोगों को खुराक दी गई जो राज्य में सबसे ज्यादा है। वहीं दूसरे नंबर पर जालंधर 6,70,887 और मोहाली (538,350) तीसरे नंबर पर है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी सफाई
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मौजूदा धान की बुवाई के मौसम के बावजूद राज्य में टीकाकरण की गति तेज है। उन्होंने कहा कि इसमें तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और अगले सप्ताह से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। 7 जून से 21 जून के बीच दैनिक औसत टीकाकरण 70,000 को पार कर गया है जो कि 23 मई से 6 जून के बीच पिछले 15 दिनों की अवधि के दौरान 41,668 दर्ज किया गया था।
कोविद -19 के तेजी से फैलने वाले अत्यधिक संक्रामक डेल्टा प्लस वैरिएंट (बी.1.6.17) ने चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञ टीके की गति तेज करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने पर जोर दे रहे हैं।
चंडीगढ़ के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगवाया वैक्सीन
यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारतीय महिलाओं के नाम ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.